
पहाड़ के बेटे ने विज्ञापन इंडस्ट्री में मचाया धमाल
पहलवान बजरंग पूनिया के बचपन के किरदार की जमकर हो रही है तारीफधीरज भट्ट, नई दिल्लीमूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के बालातड़ी, जमलेक से ताल्लुक रखने वाले निर्मल भट्ट को बड़ी so उपलब्धि मिली है. 14 साल के निर्मल भट्ट ने एक ऐसे विज्ञापन में एक्टिंग की है जो पहलवान बजरंग पूनिया के जीवन पर बना है. विज्ञापन में बजरंग पूनिया के बचपन का रोल निर्मल ने किया है. यह विज्ञापन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कोका-कोला के मशहूर पेय ब्रांड थंब्स-अप के लिए बनाया गया है.शिक्षा
बड़ी बात ये है कि इस विज्ञापन के लिए आवाज भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने दी है. विज्ञापन टोक्यो में चल रहे ओलंपिक को so ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं. विज्ञापन को थंब्स-अप ने अपने आफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. अब तक इसके दो वर्जन आ चुके हैं.शिक्षा
10 लाख से ज्या...









