कांग्रेस की कॉरिडोर हटाओ, हरिद्वार बचाओ जन जागरण यात्रा संपन्न
कॉरिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ जन जागरण यात्रा के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज श्री दक्ष मंदिर कनखल से यात्रा का शुभारम्भ कर चौक बाजार, बंगाली मोड़, रविदास बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, कनखल थाना, चौक बाजार पर संपन्न हुई.
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि नगर विधायक झूठ बोल रहे है कि शहर में कोई तोड़फोड़ नहीं होंगी, लेकिन वह कितना भी विरोध कांग्रेस का करवा लें, कांग्रेस जनहित में जनता के बीच रहेगी और कॉरिडोर के खिलाफ संघर्ष और व्यापारियों को खड़ा होने की अपील करती रहेगी.
पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हरिद्वार प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी और मोदी दोनों देश के लिए परेशानी का सबब बन चुके है तथा आज देश इनकी नीतियों से परेशान हो चूकी है गरीबो और आमजन का उत्पीड़न करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है.
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि यदि विधायक सच बोल रहे है कि कॉरिडोर ...