
देश के अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन को आधिकारिक रूप से स्वाधीनता सेनानी की उपाधि और भारतरत्न देने की मांग
नई दिल्ली. स्वाधीनता समर के अमर बलिदानी योद्धा श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज दक्षिणी दिल्ली के पालम क्षेत्र में स्थित साध नगर शिव मंदिर धर्मशाला में राष्ट्रीय गोष्ठी और बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा और अन्य उपस्थित महानुभावों ने श्रीदेव सुमन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
राष्ट्रीय गोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मीडिया सलाहकार प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय स्तर के क्रांतिकारी,युवा लेखक और सजग पत्रकार भी थे. उन्होंने समूचे देश को अंग्रेजों के दमन से और टिहरी की प्रजा को राजशाही के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की.
प्रो.सेमवाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में स्वातंत्र्य समर के महानायक बहुआयामी व्यक्तित्व के...