देश और आपके भविष्य के लिए कैसा रहेगा विक्रम संवत 2079
कैसा रहेगा नव संवत्सर बता रहे हैं आचार्य यमुना पुत्र सुरेश उनियाल
दो अप्रैल से हिंदू नव वर्ष का आरंभ होने जा रहा है. संवत्सर 2079 के राजा शनि और मंत्री बृहस्पति होंगे. समय का वास माली के घर रहेगा. इसके इस वर्ष पर्याप्त वर्षा के संकेत हैं. संवत 2079 का नाम नल है. because नल नामक संवत्सर का फलादेश शास्त्रों में इस प्रकार कहा गया है- 'नलाब्दे मध्य सस्यार्घ वृष्टिभि:प्रवराधरा।। नृपसंक्षोभ संजाता भूरि तस्करभीतय:.’ अर्थात नल संवत्सर में अन्न आदि का उत्पादन मध्यम रहेगा. वर्षा पर्याप्त होगी. वर्षा से पृथ्वी शस्य श्यामला बनेगी, किंतु नेताओं में परस्पर वैमनस्य बढ़ेगा. असामाजिक तत्व अव्यवस्था फैलाने में लगे रहेंगे.
ज्योतिष
संवत 2079 के राजा शनि होने के साथ-साथ धन,फसल और जल के महत्वपूर्ण पद भी रहेंगे. यह अपनी मर्जी से काम करेंगे. अति वर्षा, आंधी, तूफान और भूकंप के यदा-कदा योग बनेंगे एवं प्रत्येक ...