देश और आपके भविष्य के लिए कैसा रहेगा विक्रम संवत 2079

कैसा रहेगा नव संवत्सर बता रहे हैं आचार्य यमुना पुत्र सुरेश उनियाल

दो अप्रैल से हिंदू नव वर्ष का आरंभ होने जा रहा है. संवत्सर 2079 के राजा शनि और मंत्री बृहस्पति होंगे. समय का वास माली के घर रहेगा. इसके इस वर्ष पर्याप्त वर्षा के संकेत हैं. संवत 2079 का नाम नल है. because नल नामक संवत्सर का फलादेश शास्त्रों में इस प्रकार कहा गया है- ‘नलाब्दे मध्य सस्यार्घ वृष्टिभि:प्रवराधरा।। नृपसंक्षोभ संजाता भूरि तस्करभीतय:.’ अर्थात नल संवत्सर में अन्न आदि का उत्पादन मध्यम रहेगा. वर्षा पर्याप्त होगी. वर्षा से पृथ्वी शस्य श्यामला बनेगी, किंतु नेताओं में परस्पर वैमनस्य बढ़ेगा. असामाजिक तत्व अव्यवस्था फैलाने में लगे रहेंगे.

ज्योतिष

संवत 2079 के राजा शनि होने के साथ-साथ धन,फसल और जल के महत्वपूर्ण पद भी रहेंगे. यह अपनी मर्जी से काम करेंगे. अति वर्षा, आंधी, तूफान और भूकंप के यदा-कदा योग बनेंगे एवं प्रत्येक मास में मौसम खराब रहेगा. because गुरु मंत्री होने से पृथ्वी पर देव शक्तियों का उत्थान होगा. रोजगार पर्याप्त मात्रा में उत्पन्न होंगे. वर्षा काफी होगी. राजा-प्रजा अपनी धर्म पालन में तत्पर रहेंगे, किंतु शनि और गुरु का राजा एवं मंत्री का योग परस्पर द्वंद बना रहेगा. इसलिए आपाधापी एवं मारामारी लगातार बनी रहेगी. इस वर्ष समय का निवास माली के घर में है. जब समय का वास माली के घर में होता है तो पृथ्वी पर उत्तम वर्षा से कृषि कार्यों में पर्याप्त उन्नति होती है. दो अप्रैल को प्रातः 6:14 पर नए संवत का आगाज होगा. यद्यपि एक अप्रैल 2022 को 11:53 बजे प्रतिपदा आ जाएगी, किंतु सूर्य उदय के समय जो दिन होता है उसे इसी वर्ष का प्रथम दिवस और राजा माना जाता है और वही उस वर्ष के राजा होते हैं.

ज्योतिष

देश के लिए ऐसा रहेगा संवत 2079

दो अप्रैल से आरंभ होने वाले भारतीय नव संवत्सर 2079 के समय प्रातः मीन लग्न में तीन ग्रहों का योग बन रहा है. ग्याहरवें भाव में शनि और मंगल अपनी स्वराशि एवं उच्च राशि में स्थित है जो भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ because करने का योग बना रहे हैं. भारत में नए-नए उद्योगों का फैलाव होगा. विभिन्न राष्ट्रों के साथ नए-नए अनुबंध होंगे और भारत का आर्थिक मूल्यांकन बहुत तेजी से बढ़ेगा. लग्न में सूर्य ,बुध और चंद्रमा उत्तम स्थिति में है जो राजा के प्रभाव को बढ़ा रहा है. क्षेत्रीय पार्टियों का प्रभाव कम होगा और सत्तासीन पार्टी की ओर प्रजा का झुकाव अधिक हो जाएगा. शनि की दृष्टि अष्टम भाव को देख रही है जो प्राकृतिक उत्पात, चक्रवात, अतिवृष्टि अथवा भूकंप के योग भी बनाती है. वर्ष लग्न में बुध का अपनी नीच राशि में होना आकाशीय घटनाओं का संकेत है.

ज्योतिष

आपके लिए नव संवत्सर

मेष: मेष राशि के लिए इस वर्ष परस्पर अंतर-विरोध के चलते कार्य में गतिरोध उत्पन्न होगा. आय की अपेक्षा भी व्यय अधिक होगा. जुलाई से ग्रह because बदलेंगे जो आपको नए नयी आर्थिक संभावनाओं को बल देंगे. महत्वाकांक्षाओं को अधिक न बढ़ाएं. किंतु मेहनत के चलते आपका सितारा बुलंद रहेगा. परिवार में मंगल कार्य होंगे. जल्दीबाजी में कोई निर्णय ना लें.

ज्योतिष

वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए सम्वत् 2079 उत्तम समाचार लेकर आ रहा है. जनसंपर्क बढ़ेगा. इस कारण आर्थिक लाभ की संभावना भी है, किंतु वाणी because पर नियंत्रण बनाएं रखें. देश-विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. भूखण्ड अथवा प्लॉट या मकान खरीदने का भी योग है. आलस्य की प्रवृत्ति जन्म लेगी जो आपके लिए हानिकारक है. इसलिए निरंतर कार्य करते रहें. वर्षभर लाभ होता रहेगा.

ज्योतिष

मिथुन: यह संवत मिथुन राशि वालों के लिए मिलाजुला फल देने वाला है. घर-गृहस्थी के कार्यों में मन लगेगा, किंतु सामाजिक दायित्वों की पूर्ति ठीक because प्रकार से ना होने से परेशानी  पैदा हो सकती हैं. वाद-विवाद से बचकर रहें. अगस्त के पश्चात लाभप्रद यात्राएं रहेंगी. परस्पर संवाद के माध्यम से लाभ होगा और नए काम बनने का भी संयोग बनेगा.

ज्योतिष

कर्क: इस वर्ष आपके मेहनत का प्रयास फल मिलेगा. धन लाभ के नए-नए स्रोत बनेंगे, किंतु स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. लंबी यात्राएं फलदाई होंगी. because परिवार में मंगल कार्य हो सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. उच्चाधिकारियों या पिता के द्वारा लाभ होगा.

ज्योतिष

सिंह: सम्वत् 2079 में सिंह राशि वालों के लिए सावधानी रखनी चाहिए. किसी भी कार्य करने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह अवश्य लें. because पुराने रोग एवं ऋण से छुटकारा मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही कोई योजना पूर्ण हो जाएगी. भवन खरीद सकते हैं. घर में भौतिक सुख का सामान खरीदने का भी योग है. संतान की ओर से खुशियां मिलेंगी.

ज्योतिष

कन्या: यह संवत आपके लिए काफी समय से प्रतीक्षा कर रहा है. भाग्य के भरोसे न रहकर अपने पुरुषार्थ द्वारा सफलता पाने का प्रयास करें. सफलता because आपके निकट ही है. मेहनत के बल पर नई-नई योजनाओं पर कार्य होंगे. नए अनुबंध मिलेंगे. नौकरीपेशा वालों के लिए शुभ समाचार मिलेगा. विदेश यात्रा भी हो सकती है, किंतु कन्या राशि वालों के लिए अनजान व्यक्तियों के साथ दोस्ती और धन निवेश नहीं करना चाहिए. कानूनी विवाद में फंस सकते हैं.

ज्योतिष

तुला: तुला राशि वालों के लिए इस वर्षसे थोड़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां बढ़ सकती हैं. स्थान परिवर्तन का भी योग बनेगा. अगस्त के पश्चात घर because में मंगल कार्य के योग हैं. संतान आदि क्षेत्र में लाभ होगा. आत्मविश्वास बनाए रखें, कार्य सफल होंगे किंतु जल्दबाजी और वाणी पर कंट्रोल रखें. प्रतियोगी परीक्षा में अथवा व्यापार में आशातीत लाभ होगा.

ज्योतिष

वृश्चिक: इस  राशि वालों के लिए यह समय भूमि वाहन खरीद-फरोख्त के लिए शुभ है. व्यवसाय अथवा नौकरी में निरंतर प्रगति होगी. विरोधियों के षड्यंत्र से because आप सावधान रहें. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिक लोगों से संपर्क बनेंगे. दिसंबर के बाद कार्य में रुकावट आ सकती है या हानि हो सकती है. इसलिए सूझबूझ से काम करें.

ज्योतिष

धनु: धनु राशि के लिए यह संवत शुभ है. कारोबार या नौकरी बदलने का विचार न करें. आलस्य और प्रमाद से बचें. धन आगमन पर्याप्त मात्रा में होगा. because घर में मंगल कार्य होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. समाज में प्रतिष्ठा वृद्धि होगी और भाग्य के द्वार खुलेंगे.

ज्योतिष

मकर: इस वर्ष मकर राशि के लिए शनि की तृतीय ढैया बहुत लाभदायक रहेगी. घर-परिवार में शांति मिलेगी. ऋण से मुक्ति मिलेगी. मेहनत के because चलते सितारा बुलंद होगा. कानूनी विवादों में न फंसे. पत्नी के साथ तालमेल अच्छा रखें. यह संवत बहुत ही प्रसन्नता लेकर आ रहा है.

ज्योतिष

कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए सफलता प्रतीक्षा कर रही है. आलस्य भाव त्याग करके कार्य में निरंतर मेहनत करें. सफलता और इच्छाएं पूर्ण होंगी. because विचाराधीन चल रही योजना पूरी होंगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा. लंबी यात्रा का योग है. बैंक बैलेंस बढ़ता रहेगा. उच्च अधिकारियों से अथवा राजनेताओं से संबंध अच्छे रहेंगे. किसी के साथ स्पर्धा से न रखें. सामाजिक और पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. धनधान्य निरंतर बढ़ेगा.

ज्योतिष

मीन: मीन राशि वालों के लिए शनि की आती हुई ढैया प्रारंभ में थोड़ी परेशानी उत्पन्न तो करेगी, किंतु धन प्राप्ति के लिए नई रूपरेखा बनेगी. परिवार में परस्पर because संवाद बनाए रखें. इस वर्ष विशेष उपलब्धि का संयोग बनेगा. दुविधा से बचें और किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. सम्वत अच्छा रहेगा. घर में मंगल कार्य होने की संभावना भी है. पैर अथवा पेट आदि रोग की संभावना बनेगी. खानपान में सावधानी बरतें.

आप सभी को विक्रम संवत 2079 की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए  सम्पर्क करें – 9891804615,  वाट्सऐप – 9457363435

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *