बड़कोट: समाज में बढ़ते शराब के प्रचलन को रोकने के लिए रंवाई घाटी से बड़ी पहल शुरू की गई है. नौगांव ब्लॉक के बिगराड़ी गांव में भी शराब पर मेहंदी, शादी और किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजनों में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला ग्रामसभा की खुली बैठक में लिया गया.

शराब के बढ़ते प्रचलन से जहां युवा पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रही है. वहीं, लोगों पर बेवजह का आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है. इससे बड़ी बात यह है कि डीजे और शराब के कारण मेहमानबाजी की परंपरा और तांदी गीतों की संस्कृति भी भूलते जा रहे हैं. शादी में अधिकांश यह देखने को मिलता है कि शराब पीने वालों पर ही सबका ध्यान होता है. ऐसे में अन्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं.

गांवों डीजे पूरी रात बजता रहता है. जिसके चलते शादी वाला परिवार सही से अगले दिन की तैयारी भी नहीं कर पाते हैं. गांव के अन्य लोग भी परेशान रहते हैं. इस सभी विकृतियों से बचने और युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

ये लिए गए फैसले

  1. तय किया गया कि मेहंदी में मांस का प्रयोग और डीजे बजाना पूरी तरह से बंद रहेगा.
  2. यह भी तय किया गया कि शादी में डीजे नहीं बताया जाएगा. शादी में पारंपरिक वाध्ययंत्रों का प्रयोग किया जाएगा.
  3. बर्थ-डे और होली के साथ ही अन्य सार्वजनिक आयोजनों में शराब प्रतिबंधित रहेगी.
  4. शादी, विवाह समेत सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों में चाइनीज भोजन नहीं बनाया जाएगा.
  5. ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के साथ अन्य चुनावों में शराब गांव में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.
  6. उक्त शर्तों का पालन समस्त ग्रामसभावासियों को करना अनिवार्य हैं. जिसके लिए कुछ प्रावधान भी किए गए हैं. तय किया गया कि जो नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. नियमों का पालन करने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है.

समिति का पदेन अध्यक्ष ग्राम प्रधान होंगे. सचिव क्षेत्र पंचायत सदस्य  विजय उनियाल, संरक्षक जयेंद्र सिंह रावत होंगे. उपाध्यक्ष जयदेव सिंह, सह सचिव उप प्रधान होंगी. संयोजक प्रदीप रावत रवांल्टा होंगे. महिला अध्यक्ष शैला देवी और सचिव रेशमा रावत को बनाया गया.

इस मौके पर जयेंद्र सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, सुचेता सिंह रावत, जयदेव सिंह, गुरुदेव सिंह चमियाला, यशपाल सिंह चमियाल, विजय उनियाल, किशन सिंह चमियाल, अष्टम सिंह, प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’, सुनील रावत, अनोज सिंह ‘बनाली’, विपिन चमियाल, अनिल चमियाल, विनोद रावत, सोवेंद्र चमियाल,  यशमोहन रावत, महिदेव सिंह, नवीन चमियाल, कविता चमियाल, रेशमा रावत, शैला देवी, अमीन देवी, रेशमा देवी और प्यार देती मौजूद रहे.

Share this:
About Author

Himantar

हिमालय की धरोहर को समेटने का लघु प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *