
शीतकालीन यात्रा : प्रधानमंत्री का मिला साथ, दौडे़गी यात्रा, बनेगी बात
कम समय में देश-दुनिया की नजरों में आईं शीतकालीन यात्रा
उत्तरकाशी. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और खूबसूरत हर्षिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक-एक संदेश के गहरे मायने हैं. देश-दुनिया तक इन शब्दों की अनुगूूंज पहुंचना तय है.उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को प्रधानमंत्री का जैसा साथ मिला, वह खास है. उन्होंने जिस अंदाज में उत्तराखंड की यात्रा का प्रमोशन किया है, वह अभूतपूर्व है. इसके बाद, उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन के सरपट दौड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
प्रधानमंत्री का यह प्रवास उस वक्त हुआ है, जबकि करीब दो महीने की शीतकालीन यात्रा शेष है. इसके बाद 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा का श्रीगणेश होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री के एक प्रवास ने उत्तराखंड की दोनों यात्राओं के लिए बेहतर आधार तैयार कर दिया है. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का हर तरह से प्रमोशन किया. प्रमोशन के लिए घाम तापो पर...