
सरकारी नौकरी : पुलिस में होना है भर्ती तो शुरू कर दें तैयारी, पूरा करें अपना सपना
सरकारी नौकरी : अगर आप भी दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दिल्ली पुलिस में बंपर भर्ती निकलनने जा रही है। जल्द ही दिल्ली पुलिस में 13013 भर्तियां निकलेंगी। इन पदों को अलग-अलग चरणों में भरा जाएगा। इसको लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिक्तियों की समीक्षा करने के बाद भर्ती करने का आदेश दिया है।
तकनीकी पदों पर होगी भर्तियां
418 तकनीकी पद फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स सहित अन्य की भर्तियां होंगी। इनके लिए ट्रेड कौशल परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक विभिन्न रैंकों को भी भरा जा रहा है। इसके अलावा 840 मल्टी टास्किंग स्टाफ की भी नियुक्ति की जा रही है। एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भर्तियां भरने के विभिन्न चरण हैं। वहीं 1799 रिक्तियों प...