देहरादून : 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश रयाल को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध, गंगा एवं सौन्ग नदी में वाटर माईट्स (जलीय मकड़ी) की दो नई प्रजातियों की खोज के लिए दिया गया।प्रोफेसर राजेश रयाल ने अब तक 75 शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में किया है तथा उनके शोध निर्देशन में 4 शोध छात्रों को एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी डिग्री प्रदान की गई हैं।पुरस्कार अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार श्री आनंद वर्धन, पूर्व मुख्य सचिव आर. रवि शंकर वर्तमान में चांसलर डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय देहरादून एवं यूकास्ट के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत ने प्रदान किए।इस अवसर पर कुंवर राज अस्थाना, उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो. ए.स. उनियाल, तकनीकी निदेशक डा. गुप्ता आदि अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शोध-अनुसंधान एवं छात्र हित संबंधित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। कुलपति प्रोफेसर डॉ यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी, डीन अकादमिक डॉ कुमुद सकलानी, संकाय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डीन अनुसंधान डॉ लोकेश गंभीर एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।