उत्तरकाशी में 18 से 44 वर्ष के 897 लोगों लगी पहले दिन पहली डोज
नीरज उत्तराखंडी, उत्तरकाशी
जनपद में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिये 10 मई 2021 से 18 से 45 वर्ष के नागरिकों हेतु कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हो चुका है. पहले दिन 1000 के सापेक्ष 897 नागरिकों द्वारा पहली डोज लगवायी गई. डा. डी.पी. जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि युवाओं में कोविड वैक्सीनेशन लगाये जाने हेतु काफी जोश दिखाई दे रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त 18 से 44 वर्ष के नागरिक से अपील की गई कि selfregistration.cowin.gov.in अथवा aarogya setu app के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीन लगाये जाने हेतु अग्रिम स्लाॅट अवश्य बुक करें l तदोपरान्त् ही उनको वैक्सीन लगायी जायेगी. जनपद मे दिनांक 13.05.2021 से प्रत्येक दिन अपराह्न 12 बजे के उपरान्त् टीकाकरण केन्द्रों के ऑनलाइन स्लॉट बुक किये जा सकेंगे.
एक मोबाइल पर अधिकतम...