आनंद का समय
नीलम पांडेय‘नील’
ब्रह्म ने पृथ्वी के कान में एक बीज मंत्र दे दिया है
उसी क्रिया की प्रतिक्रिया में
जब बादल बरसते हैं,
तो स्नेह की वर्षा होने लगती है
और पृथ्वी निश्चल भीग उठती है.
आज भी बादलों के गरजने और
धरती पर फ्यूंली के फूलने से,
यूं लग रहा है कि
पृथ्वी मंत्र बुदबुदा रही है.
उत्तराखंड
चीड़ के वृक्षों की झूमती कतारों से निकलने वाली सांय-सांय की आवाज दूर तक जैसे किसी की याद दिलाने लगती है. वृक्षों से निकल कर पीला फाग उड़-उड़ कर because फैलने लगता है और पूरे वातावरण को अपनी आगोश में ले लेता है. एक लम्बी सुसुप्ति और नीरवता के बाद पेड़ पौधों पर नवांकुरो और नवपल्लवों को आते हुए देखना बहुत सुंदर लगता है ...आज सृजन के ऋतु यानी ऋतुराज वसंत के आगमन की शुरुआत है. नव पल्लव की सुगंध में रचे बसे से लोग, लोक जीवन के भाव लिए हुए नए कोंपलों के स्वागत की तैयारी में गीत गाने लगते हैं,...