रवांई क्षेत्र में पत्रकारिता की अविरल लौ जलाते रहे राजेन्द्र असवाल

0
227
Rajendra Aswal Rawain mail

पुण्य स्मरण: पुण्य तिथि (30 मई) पर विशेष

  • महावीर रवांल्टा

रवांई क्षेत्र में पत्रकारिता की बात करें तो आज अनेक लोग इस क्षेत्र में सक्रिय हैं लेकिन इस क्षेत्र से किसी भी  नियमित पत्र का प्रकाशन नहीं हो सका सिर्फ अस्सी के दशक के पूर्वाद्ध में  बर्फिया लाल जुवांठा और शोभा because राम नौडियाल के संपादन में पुरोला से निकले ‘वीर गढ़वाल’ की जानकारी मिलती है. सन् 1992 ई में पुरोला से पहली बार ‘रवांई मेल’ (साप्ताहिक) समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ हुआ और इसके संस्थापक, प्रकाशक व संपादक थे- राजेन्द्र असवाल.

अपनेपन

राजेन्द्र असवाल का जन्म नौगांव विकासखंड के because बलाड़ी गांव में 1 जनवरी सन् 1964 ई को हुआ था.आपके पिता का नाम नैपाल सिंह और मां का नाम चंद्रमा देवी था.तीन भाईयों में आप घर के सबसे बड़े बेटे थे. आपकी आरंभिक शिक्षा गांव में ही हुई फिर राजकीय इंटर कालेज नौगांव से करने के बाद स्नातक देहरादून से किया.

अपनेपन

शुरुआती दिनों में आपने पुरोला में समाचार पत्र बेचने का काम किया.अपनी साइकिल पर बैठ कर  दुबले-पतले राजेन्द्र असवाल इस काम को‌ करते थे फिर नौगांव मार्ग पर आपने पत्रिकाओं की दूकान खोल ली थी जहां पर  because साहित्यिक कृतियां और पत्रिकाएं उपलब्ध हो जाती थी.वे ‘अमर उजाला’ के लिए यहीं से समाचार भी भेजते थे और अपनी दूकान को उन्होंने नाम दिया था -किसान न्यूज एजेंसी.

अपनेपन

सन् 1988 ई में उत्तराखण्ड क्रांति दल की सदस्यता लेने पर आपको ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन राजनीति में अरुचि होने के कारण उन्होंने यह दायित्व अपने मित्र दलवीर रावत को सौंपने का प्रस्ताव केन्द्रीय समिति को because प्रेषित कर दिया था. इसके बाद उत्तराखण्ड क्रान्ति दल में कोई पद न लेने के बावजूद वे पृथक उत्तराखण्ड राज्य की मांग का समर्थन करते रहे. सन् 1991 ई के उत्तरार्द्ध में उन्होंने ‘अमर उजाला’ को छोड़कर ‘रवांई मेल’ के प्रकाशन की शुरुआत कर दी थी जिसे विधिवत मान्यता सन् 1992 ई में मिली और ‘रवांई मेल’ (साप्ताहिक) रवांई क्षेत्र से नियमित प्रकाशित होने वाला पत्र साबित हुआ.

अपनेपन

अपनी सरकारी नौकरी के सिलसिले में जनवरी 1989ई में उतरकाशी छोड़ने के बाद मेरा उनसे मिलना कम हो गया था लेकिन पुरोला जब भी आना होता अनिवार्य रूप से उनसे मिलना होता.बातचीत होती और कुछ पत्रिकाएं और because पुस्तकें भी खरीद हो जाती.इसके बाद उन्होंने कुमोला मार्ग में अवस्थित एक मकान के दुमजिले में किसान न्यूज एजेंसी की दूकान ले ली थी. सन् 19992 ई में तक्षशिला प्रकाशन नई दिल्ली से मेरे पहले उपन्यास ‘पगडंडियों के सहारे’ का प्रकाशन हुआ तो इसकी काफी प्रतियां मैंने किसान न्यूज एजेंसी में उन्हें थमा दी because थी.उन्हीं के माध्यम से उपन्यास की काफी लोगो तक पहुंचा.उनसे मिलने पर वे अपने सहज अंदाज बोले- ‘किताबें काफी बिक चुकी हैं.पैसा इधर उधर खर्च हो गया है.आप इसके बदले यहां से जो मर्जी किताबें ले जा सकते हैं ‘ उनकी  बात सुनकर मुझे क्या चाहिए था अंधे को दो आंखें. मैंने वहां से अपनी पसंद की बहुत सारी पुस्तकें ली जो आज भी मेरे पुस्तकालय की शोभा बढ़ा रही हैं. इनमें राहुल सांकृत्यायन की ‘बोल्गा से गंगा’ भी शामिल है.इन सभी पुस्तकों पर किसान न्यूज एजेंसी की मुहर आज भी देखी जा सकती है.

मेरी अनेक रचनाओं का प्रकाशन भी ‘रवांई मेल’ में होता रहा यहां तक कि उन्होंने मेरा एक साक्षात्कार भी  लिया था जो 6 नवबंर -12 नवबर 2006 के अंक में (अच्छे लेखन के लिए नियमित अध्ययन व धैर्य की जरूरत होती है- महावीर रवांल्टा) प्रकाशित हुआ था. उनसे जब भी मिलना होता, उनके मिलने का वही सहज अंदाज होता.हालचाल पूछने के बाद वे कुछ देर समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करते और फिर चाय की चुस्कियां लेने के बाद मुझे विदा लेकर चलना होता.

अपनेपन

अपने गांव की ओर आने पर उनसे मिलने का सिलसिला because कभी भी थमा नहीं.उनके पास आना, कुछ देर बैठकर बातचीत के साथ चाय-पानी और फिर घर वापसी. कुछ समय बाद कुमोला मार्ग पर उनका बहुमंजिला मकान भी बन गया था जहां प्रिंटिंग प्रेस के साथ ही एक कमरे में ‘रवांई मेल’ का कार्यालय भी बना दिया गया था.

अपनेपन

‘रवांई मेल’ (साप्ताहिक) समाचार पत्र के संपादक स्व. राजेन्द्र असवाल

‘रवांई मेल’ को वे अपना पूरा समय देते हुए वे इसमें because स्थानीय गतिविधियों, साहित्य व संस्कृति को प्राथमिकता के साथ स्थान की पहल करते गए. इसमें लोग अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए क्षेत्र के रचनाकार आतुर होने लगे. वे पुरानी व एकदम नई ‌पीढ़ी केअनेक लोगों को ‘रवांई मेल’ में स्थान देने की पहल करते गए. ‘रवांई मेल’ उभरते रचनाकारों के लिए संजीवनी का काम करने लगा.इसके प्रकाशन में आने वाले आर्थिक संकट और अड़चनों का वे अपने ही स्तर से मुकाबला करते because रहे लेकिन पत्र का नियमित प्रकाशन बाधित नहीं होने दिया. ‘रवांई मेल’ स्थानीय स्तर पर आम जन का जरुरी व लोकप्रिय समाचार पत्र के रूप में स्थापित हो गया अपने आसपास की गतिविधियों के साथ ही प्रकाशित सामग्री में लोक को अपनी तस्वीर नजर आने लगी.

अपनेपन

‘रवांई मेल’ का प्रकाशन नियमित रूप से चल रहा था लेकिन इसी दौरान राजेन्द्र असवाल बीमारी की चपेट में आ गए. साधारण सी मधुमेह की बीमारी एक दिन उनकी जान लेकर ही मानेगी किसी ने नहीं सोचा था.वे दवा लेने के साथ ही because लगातार परहेज भी करते जा रहे थे. उनके पैरों में घाव हुए तो उन्हें भरने में कई वर्ष लग गए.दवा , इंजेक्शन चलते रहे.कई बार मेरे पहुंचते ही वे इंजेक्शन की शीशी और सिरिंज मेरी ओर बढ़ा देते थे और मैं उन्हें इंजेक्शन लगा देता था.’रवांई मेल’ कार्यालय के साथ ही रसोईघर था उसमें से वहां काम करने वाला युवक मेरे लिए कम मीठी और उनके लिए एकदम फीकी चाय के कप लेकर हाजिर हो जाता था.कई बार ऐसा हुआ कि कुछ देर बैठने के बाद वे बोल पड़ते- ‘चलो! चाय पीकर आते हैं’ और फिर हमारे कदम बराबर में चल रहे बरियाल होटल की ओर बढ़ जाते. वहां से चाय पीने के बाद ‘रवांई मेल’ के अंक लेकर मैं अपने गंतव्य की ओर चल पड़ता.

अपनेपन

नौकरी के सिलसिले में मेरा बुलन्दशहर प्रवास हुआ तो because मुझे ‘रवांई मेल’ वहीं मिलता रहा. साहित्य सृजन के क्षेत्र में मेरे योगदान के लिए मुझे जो भी सम्मान मिले उनके समाचार  प्रमुखता से ‘रवांई मेल’ में प्रकाशित होते रहे.उनकी लगन व समर्पण का ही परिणाम था कि मुझ जैसे अनेक लोग अपनी माटी की गंध को बाहर रहकर भी ‘रवांई मेल’ के माध्यम से महसूस करते रहे.

अपनेपन

मेरी अनेक रचनाओं का प्रकाशन भी ‘रवांई मेल’ में होता रहा यहां तक कि उन्होंने मेरा एक साक्षात्कार भी  लिया था जो 6 नवबंर -12 नवबर 2006 के अंक में (अच्छे लेखन के लिए नियमित अध्ययन व धैर्य की जरूरत होती है- महावीर रवांल्टा) प्रकाशित हुआ था. उनसे जब भी मिलना होता, उनके मिलने का वही सहज अंदाज होता.हालचाल पूछने के बाद वे कुछ देर समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करते और फिर चाय की चुस्कियां लेने के बाद मुझे विदा लेकर चलना होता. कई बातों पर चर्चा करते हुए वे अपनी टिप्पणी करते हुए मंद मंद मुस्कराते और because फिर गहरी चुप्पी ओढ़ लेते जैसे कह रहे हों कि यह सब तो चलता ही है.कभी भी मैंने उन्हें विचलित, असहज और किसी की भी बुराई करते हुए नहीं देखा,यह गुण उन्हें दूसरे लोगों से अलग बनाता रहा .अपनी बीमारी की गंभीर स्थिति में भी वे सहज बने रहे.न किसी तरह का रोना धोना और न ही पत्रकारिता का कोई दंभ.बस आमजन का सा साधारण जीवन.मेरी नज़र में उनकी खामोशी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी रही और दमदार हथियार भी.एक बार किसी गर्मी की दोपहरी मैं उनसे मिलने गया था तो उन्होंने फ्रिज से अनार का रीयल जूस का पैक निकाल कर एक गिलास में उड़ेलकर उसे मेरी ओर बढ़ाते हुए बोले थे- ‘लो,पी लो! अनार का जूस है’ और मैंने पहली बार रीयल जूस पिया था जिसे मेरे लिए ताउम्र भूल पाना मुश्किल है.

उनसे गहरा जुड़ाव रखने वाले पूर्व यमुनोत्री विधायक एवं उत्तराखण्ड चकबंदी समिति के अध्यक्ष रह चुके केदार सिंह रावत उन्हें याद करते हुए बताते हैं कि वे बहुत ही सज्जन होने के साथ  स्वभाव से जागरूक पत्रकार, घुमंतू प्रवृत्ति व सामाजिक सोच के व्यक्ति थे.’रवांई मेल’ को वे नियमित रुप से स्थानीय पहचान के साथ निकालते रहे यह बहुत  बड़ी उपलब्धि है.

अपनेपन

‘दो चाय!’ होटल जाने पर उनका चाय के लिए because आर्डर देने के ठंडे और एकदम अलग अंदाज को भूल पाना मेरे लिए कहीं भी संभव नहीं है.बीमारी के बाद वे दुबलाने लगे थे लेकिन मिलने जुलने का अंदाज वही पहले जैसा था.जब उन्हें जरुरत लगती वे किसी रचना की मांग भी कर लेते.

अपनेपन

आराकोट में ही मेरी तैनाती के दौरान वे सपत्नीक मुझे मिलने because आए तो मेरे आग्रह पर भोजन करने के बाद ही लौटे.भोजन करने तक हमारे बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा.वहां नारंगी से लदे पेड़ देखकर उन्होंने मुझसे पूछा- ‘ये पेड़–?’

अपनेपन

‘नारंगी के हैं’ बताते हुए मैंने उन्हें चखने को दी फिर because उनके थैले में नारंगी भरकर उन्हें विदा किया. उनसे शायद मेरी यही सबसे लंबी मुलाकात थी.

अपनेपन

7 सितम्बर 2001 को ‘रवांई मेल’ की वर्षगांठ पर तहसील परिसर में ‘रवांई मेल’ की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, प्यारे लाल हिमानी, श्याम सिंह कंडारी, because पत्रकार जगमोहन पोखरियाल, लोक गायक महेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण सहित अनेक लोग उपस्थित थे. मैं भी इस आयोजन के लिए बुलन्दशहर से पुरोला पहुंचा था और ‘रवांई मेल’ द्वारा मुझे सम्मानित किया गया था.

अपनेपन

सन् 2010 ई में मुझे भाषा-शोध एवं प्रकाशन केन्द्र वडोदरा (गुजरात)  की ओर से भारतीय भाषा लोक सर्वेक्षण (People’s linguistic Survey of India) के अंतर्गत रवांल्टी भाषा पर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया तो सारा कार्य करने के because बाद मेरे सामने उसे कम्प्यूटर से टाईप करने की समस्या खड़ी हो गई लेकिन असवाल जी को इसका पता चला तब वे अपने उसी ठंडे व सहज अंदाज में बोले-‘क्यों परेशान हो रहे हैं, यहीं आफिस में टाईप हो जाएगा ‘ और मेरा भाषा सर्वेक्षण संबंधी  वह कार्य यहीं पर सम्पन्न हो गया था.इस कार्य के लिए मैं उनके ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता कि मेरी बहुत बड़ी चिंता से उन्होंने चुटकी भर में ही मुझे मुक्ति दिलवा दी थी.

अपनेपन

 

बीमारी की स्थिति में परिवार जन उन्हें कब शिमला ले गए मुझे इस बात की जरा भी जानकारी नहीं मिली. उपचार के दौरान ही 30 मई सन् 2016 ई को उन्होंने इस दुनिया से सदा के लिए नाता तोड़ दिया और अपने पीछे छोड़ गए -दो because पत्नियां-भाग देवी व विद्या तीन बेटे -नितिन, विपिन व रोहित तथा दो बेटियां- बबीता व रमिता और अपनी बहुत सारी स्मृतियां.अपने पैतृक गांव बलाड़ी से आकर सन् 1990 ई में वे चक चंदेली (पुरोला) आकर बस गए थे.

अपनेपन

30 मई 2016‌ को ही उनका पार्थिव शरीर शिमला से लाकर नौगांव में यमुना नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

ढाई दशक तक ‘रवांई मेल’ के नियमित प्रकाशन व because संपादन के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र मे जो पहचान रवांई क्षेत्र को दिलाई उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है. उन्होंने ‘रवांई मेल’ को रचनाकारों के लिए बहुत ही सुगम और अधिक पहुंच वाला मंच बना दिया था जिससे उनके संघर्ष की डगर काफी हद तक आसान हो गई थी. उनसे गहरा जुड़ाव रखने वाले पूर्व यमुनोत्री विधायक एवं उत्तराखण्ड चकबंदी समिति के अध्यक्ष रह चुके केदार सिंह रावत उन्हें याद करते हुए बताते हैं कि वे बहुत ही सज्जन होने के साथ  स्वभाव से जागरूक पत्रकार, घुमंतू प्रवृत्ति व सामाजिक सोच के व्यक्ति थे.’रवांई मेल’ को वे नियमित रुप से स्थानीय पहचान के साथ निकालते रहे यह बहुत  बड़ी उपलब्धि है.

अपनेपन

‘रवांई मेल’ के माध्यम से उन्होंने न केवल क्षेत्रीय समस्याओं को उजागर किया अपितु लोक संस्कृति व साहित्य को भी पत्र में स्थान देते हुए रचनाकारों को निरंतर उत्साहित करते रहे. वयोवृद्ध कवि खिला नन्द बिजल्वाण उनका स्पष्टवादी because और निर्भीक पत्रकार और दूसरों का भरपूर सम्मान करने वाले व्यक्ति के रुप में स्मरण करते हैं. उनके जाने के बाद शोक-संतप्त परिवार को संवेदना देने उनके घर चक चंदेली जाना हुआ था. घर में बैठे उन्हें याद करने का सिलसिला जारी था लेकिन मेरा मन‌ तो उन्हें खोज रहा था. अब ढाई दशक तक ‘रवांई मेल’ के माध्यम से हमारे दिलों में राज करने वाले राजेन्द्र असवाल हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी संघर्ष यात्रा और प्रतिबद्धता हमारे लिए बहुत बड़ी धरोहर है और इसे हमें हर हाल में संभालना ही होगा तभी उनके होने के मायने को भी हम अच्छे से समझ पाएंगे.

महावीर रवांल्टा, संभावना-महरगांव, पत्रालय-मोल्टाड़ी, पुरोला, उतरकाशी (उत्तराखंड)-249185
मो-8894215441,6397234800
ईमेल: ranwaltamahabeer@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here