
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर रचित पुस्तक तथा ‘देव-भूत’ नाटक का सफल मंचन
हिमांतर ब्यूरो, नई दिल्ली
उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित नाटक 'देव-भूत' तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर रचित पुस्तक 'कृतित्व और व्यक्तित्व: पुष्कर सिंह धामी' लेखक चंद्र मोहन पपनै के नाटक और पुस्तक का लोकार्पण 24 मार्च को एल टी जी सभागार, मंडी हाउस में उत्तराखंड के प्रबुद्धजनों में प्रमुख दिवान सिंह बजेली, सतीश टम्टा, डॉ. के सी पांडे, डॉ. हरि सुमन बिष्ट, मदन मोहन सती, चंदन डांगी इत्यादि इत्यादि के कर कमलों द्वारा किया गया.वक्ताओं द्वारा पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर किए गए कार्यों व मिली उपलब्धियों पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया.
आयोजन के इस अवसर पर चंद्र मोहन पपनै द्वारा उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर रचित तथा विपिन कुमार द्वारा निर्देशित नाटक 'देव-भूत' का प्रभावशाली मंचन भी किया गया.
मंचित नाटक 'देव-भूत' का कथासार उत्तराखंड कुमाऊं अंचल के सो...