रचा इतिहास: चमोली की मानसी नेगी ने जीता गोल्ड, 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

0
144

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है. मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. मानसी ने गुवाहाटी असम में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर, स्वर्ण पदक जीतने पर देवभूमि का नाम रौशन किया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

मानसी नेगी उत्तराखंड की सीमांत जनपद चमोली की रहने वाली है. दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की मानसी नेगी का जीवन काफी संघर्षशील रहा है. चमोली के कोठियाल सैंण कस्बे मे मोटर वर्कशॉप चलाने वाले मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का कई साल पहले निधन हो गया था. जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया.

मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं. मानसी ने इससे पहले कई पदक जीत चुकी है. मानसी नेगी ने इसी साल जून महीने में गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स की 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. मानसी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि बचपन से ही लगनशील और मेहनती है. उन्होंने कहा कि मानसी ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here