बॉलीवुड कलाकारों के साथ ‘इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड एवं प्रेस मीडिया अवार्ड-2022’’ का समापन

0
216

फिल्मी झलक पत्रिका के संपादक राजाराम सिंह ने सभी का जताया आभार

  • हिमांतर ब्यूरो, मंबई

फिल्मी झलक पत्रिका के बैनर तले आज मुंबई के अंधेरी स्थित ऑडिटोरियम में ‘‘इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड एवं प्रेस मीडिया अवार्ड-2022’’ का आयोजन किया गया, इस शानदार अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की गई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बॉलीवुड के जानेमाने कलाकारो ने शिरकत की जिनमें मुख्यरूप से रमेश गोयल, टार्जन फेम हेमंत बिरजे, गीतकार सुधाकर शर्मा, तुश्री मुखर्जी, योगेश खोखर व कई अन्य लोग उपस्थित होकर सभी ने शो का आनंद लिया. इस आवार्ड समारोह की यह खास बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया. इसके अलावा सामाजिक जीवन में समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को भी आवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

फिल्मी झलक पत्रिका के संपादक राजाराम सिंह पिछले दो दशक से मुंबई महानगर से इस पत्रिका प्रकाशन करते आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि, पत्रिका में बॉलीवुड की खबरों के साथ—साथ राजनीतिक, समसामयिक, पर्यटन, लोक, गीत—संगीत, देशाटन, धर्म स्थल आदि खबरों को प्रकाशित करते आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि आम लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याओं को भी पत्रिका प्रमुखता के साथ प्रकाशित करती आ है. वह अपनी इस पत्रिका के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य करते आ रहे हैं. राजाराम ​मूलरूप से यमुना घाटी के नौगांव—बड़कोट से हैं. उक्त आवार्ड समारोह में फिल्मी जगत के बड़े—बड़े कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया। इसके अलावा सामाजिक जीवन में समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को भी आवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

अवार्ड से सम्मानित किये गये प्रतिभागियों के नाम क्रमशः में श्री हेमंत बिरजे (ऐक्टर), सुनील पाल (स्टैण्डअप कॉमेडियन), सुधाकर शर्मा (गीतकार), उदय पंकज (लेखक), रमेश गोयल (अभिनेता), तनुश्री मुखर्जी (अभिनेत्री), वशिम शेख (मॉडल), ललित राज शर्मा (ऐक्टर व निर्माता), पवन डी मिश्रा (ऐक्टर-मॉडल), राज चौबे (ऐक्टर), रमेश जुगलान (सामाजिक कार्यकर्ता), टिंवकल परमार (मॉडल व अभिनेत्री), डॉ. रंजू (प्लेबैक सिंगर), सोमजी आर शास्त्री (निर्माता), शैलेश एम पुंजानी (अभिनेता), राजी चौरे (अभिनेत्री), रीत पुनिया (मॉडल), नीतिन चावरिया (निर्माता), रमन्ना रेड्डी गडडम (लेखक), उदय पंकज (लेखक), कैलाश डांगी (निर्देशक), योगेश खोखर (निर्देशक), प्रवीन बारिया (कोरियोग्राफर), सागर सिरारी (एनीमेशन (वीजीसीसी), सौंदर्य गर्ग (एंकर), अजय सलेमपुरी (निर्देशक), नागराज (कोर्डिनेटर व कलाकार), अरूण शास्त्री (जर्नलिस्ट), प्रकाश मौर्या (कलाकार), रिया चौधरी (मॉडल), राजाराम सिंह (संपादक व ऑर्गनाइजर), मंजू चौरसिया (सामाजिक कार्यकत्री), रविन्द्र अरोड़ा (हॉ. टेªजरर विफा), प्रितम कुमार सिंह त्यागी (जर्नलिस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता), निक्की बत्रा (निर्देशक), विक्की गुप्ता (कास्टिंग डायरेक्टर बाय वीजीसीसी), शामिल सिंह रवि (मॉडल एक्टर), देवानंद मिश्रा (लालसा सिक्योरिटी सर्विसेज (संस्थापक), दयाकांत पाण्डेय (अध्यक्ष ब्राहमण समाज सेवा संस्थान कालोमंबोली नवी मुंबई), सैम डिसूजा (मॉडल-ऐक्टर), रणवीर वाधवानी (कास्टिंग डायरेक्टर), विजय सक्सेना (ऐक्टर), प्रकाश अग्रवाल (डिस्ट्रीब्यूटर), सुनीला सिंह (कलाकार) आदि लोगों को सम्मानित किया गयाण.
मीडिया को संबोधित करते हुए ऑर्गनाइजर राजाराम सिंह ने अपनी टीम को धन्यवाद दिया जिसमें महेन्द्र ने मीडिया कवरेज में अपनी विशेष भूमिका निभाई. कार्यक्रम के संयोजग राजाराम सिंह ने बताया कि पत्रिका जून माह में मुंबई में एक बड़े फैशन शो का आयोजन करने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here