
बॉलीवुड कलाकारों के साथ ‘इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड एवं प्रेस मीडिया अवार्ड-2022’’ का समापन
फिल्मी झलक पत्रिका के संपादक राजाराम सिंह ने सभी का जताया आभार
हिमांतर ब्यूरो, मंबई
फिल्मी झलक पत्रिका के बैनर तले आज मुंबई के अंधेरी स्थित ऑडिटोरियम में ‘‘इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड एवं प्रेस मीडिया अवार्ड-2022’’ का आयोजन किया गया, इस शानदार अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की गई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बॉलीवुड के जानेमाने कलाकारो ने शिरकत की जिनमें मुख्यरूप से रमेश गोयल, टार्जन फेम हेमंत बिरजे, गीतकार सुधाकर शर्मा, तुश्री मुखर्जी, योगेश खोखर व कई अन्य लोग उपस्थित होकर सभी ने शो का आनंद लिया. इस आवार्ड समारोह की यह खास बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया. इसके अलावा सामाजिक जीवन में समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को भी आवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
फिल्मी झलक पत्रिका के संपादक राजाराम सिंह पिछले दो दशक से मुंबई म...