चम्‍पावत

चम्पात: 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिरी

चम्पात: 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिरी

चंपावत जिले में सुबह-सुबह हादसा हो गया. 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई. राहत-बचाव कार्य में जारी है. प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार सभी जावन सुरक्षित है.

गुरुवार सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे परआईटीबीपी की बस हादसे का शिकार हो गई. आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी. तभी बस खाई में लुढ़कने वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा बच गया. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Share this:
About Author

Himantar

हिमालय की धरोहर को समेटने का लघु प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *