
पिथौरागढ़ शरदोत्सव: मुख्यमंत्री धामी ने किया विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ
पिथौरागढ़ में 344 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
हिमांतर ब्यूरो, पिथौरागढ़
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए, जनपद के विकास के लिए कुल 34384.65 (तीन सौ तैतालिस करोड़ चौरासी लाख, पैंसठ हजार) की 126 योजनाओं तथा कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा पिथौरागढ़ के अंतर्गत 91.23 लाख रु. की लागत से निर्माणाधीन केएनयूराआइका पिथौरागढ़ के विद्यालय का पुननिर्माण एवं खेल मैदान का सुदृढ़ीकरण, 179.38 लाख रु. की लागत से एसडीएसराइका पिथौरागढ़ में मिटिंग हाल, प्रयोगशाला एवं हाईटेक शौचालय का निर्माण, 40.50 लाख की लागत से निर्माणाधीन राइका कुम्डार में लाइब्रेरी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, 64.29 लाख की लागत से निर्म...