राज्यपाल ने किया ललित शौर्य की पुस्तक का विमोचन

0
112
  • हिमांतर ब्यूरो, पिथौरागढ़

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने युवा साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तक द मैजिकल ग्लब्ज का विमोचन किया. कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के अतिथि आवास गृह में आयोजित किया गया. because शौर्य की पुस्तक का विमोचन करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि ललित शौर्य बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए. अच्छा बाल साहित्य आज की आवश्यकता है. बाल साहित्य से बच्चों के भीतर मानवीय गुणों का समावेश होता चला जाता है. बच्चा कहानियां पढ़ते-पढ़ते संस्कारों का पाठ भी सीख जाता है. ललित शौर्य नई पीढ़ी को अच्छी सौगात दे रहे हैं. विज्ञान लेखन चुनौतीपूर्ण है. लेकिन वह इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं.

ज्योतिष

पुस्तक के लेखक ललित शौर्य ने बताया कि यह पुस्तक उनकी हिंदी में लिखी जादुई दस्ताने का अंग्रेजी रूपांतरण है. जिसका अनुवाद गुजरात की सुप्रसिद्ध अनुवादक स्मिता because ध्रुव ने किया है. इस पुस्तक में विज्ञान की कहानियां सम्मिलित की गई हैं. विज्ञान की जटिल संकल्पना को कहानियों के माध्यम से सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.

ज्योतिष

ललित शौर्य इससे पूर्व भी अनेक because पुस्तकें लिख चुके हैं. बाल कहानियों की उनकी आधा दर्जन किताबें आ चुकी हैं. देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में वह नियमित रूप से छप रहे हैं.

ज्योतिष

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष because दीपिका बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, प्रकाश जोशी, वीरेंद्र बोहरा, गिरीश जोशी, जुगल किशोर पांडेय आदि लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here