बसंत उस तोर के पेड़ पर आयेगा या नहीं अनभिज्ञ थी मैं

  • सुनीता भट्ट पैन्यूली

जनवरी का महीना था, ज़मीन से उठता कुहासा मेरे घर के आसपास विस्तीर्ण फैले हुए गन्ने के खेतों पर एक वितान-सा बुनकर मेरे भीतर न जाने कहीं because सहमे हुए बच्चे की तरह बुझा-बुझा सा बैठ जाया करता था.

जनवरी

लाख चेष्टा की because मैंने मेरे भीतर बैठ गये डरे सहमे से उस कुहासे रूपी बच्चे को माघ की बहुरूपिया धूप में धुपियाने की, किंतु वह ठगनी धूप मेरे भीतर बैठे उदास बच्चे की अन्यमनस्कता को कभी पढ़ ही नहीं पायी, न ही सहला पायी हौले से, उसकी बेजान पड़ी दिल की झंकारों को किसी संगीत के सुर में ढालकर.

नवरी

पढ़ें— हिमालयी सरोकारों को समर्पित त्रैमासिक पत्रिका ‘हिमांतर’ का लोकार्पण

मेरे घर के हाते में एक विचित्र-सा because पेड़ लगा है, बारीक सी बुझी-बुझी सी पत्तियों वाला.., माघ के भीषण कोहरे में न चाहते हुए भी उसकी मलिनता, काहिली पत्तियों से छनकर मेरे संपूर्ण अस्तित्व में घर कर जाती है, मन आया उस गाछ को उखाड़ कर उसकी जीवन लीला because समाप्त कर दूं किंतु प्रकृति से ही अथाह स्नेह रखने वाली मैं मुझसे नहीं हो पाया यह छोड़ दिया उसे  मैंने अपने जीवन के प्रवाह में स्वच्छंद बहने हेतु. किसी ने बताया यह तोर की दाल का पेड़ है (तोर की दाल उत्तराखंड के पहाड़ी खान-पान का अहम हिस्सा है).

सौंदर्य

जनवरी चली गयी है  हौले से फरवरी because ने बसंत का आगाज़ किया है, किसलयों ने मुस्कराकर सुना है भौंरों का बेचैन राग हौले से, पंखुड़ियां फैलाकर वह पुष्प में कब  परिणत हो जायेंगी यह उन्हें भी अहसास नहीं होगा क्योंकि बसंत की बयार चहुं ओर है हर चर-अचर  लालायित हैं प्रेम में पगा होने के लिए.

बोध की

मेरे खेत की मेड़ों पर उमग आये because भाकले के पेड़, पीली सरसों, मटर की हरहराती बेलें, फ्यूली के फूलों से रहगुज़र मेरी दृग भी प्रकृति प्रदत्त बसंत पर निसार होने लगी हैं.

पढ़ें— आन-बान और शान की प्रतीक हैं टोपियां…

वह तोर की दाल का पेड़ याद है न because आपको जनवरी के महीने का उदासी भरा पेड़? मेरे आश्चर्य की सीमा नहीं है  बसंत का यौवन उस पर टूट कर बरस पड़ा है इतना ख़ूबसूरत जैसे कि सेहरा पहने दूल्हा और धरा से परिणय सूत्र में बंधने जा रहा हो.

कला

बसंत उस तोर के पेड़ पर आयेगा या नहीं अनभिज्ञ थी मैं इस बात से किंतु आज उस गाछ का अद्भुत सौंदर्य मुझे भीतर तक आह्लादित कर रहा है कहीं ऐसा because तो नहीं बाहर तो सूरज की छटा थी मेरे भीतर ही कहीं अंधकार था?

ऋतुएं तो क्रमबद्ध आयेंगी जायेंगी क्योंकि because यह प्रकृति और ईश्वर द्वारा संयोजित व्यवस्था है हमारे लिए.

बसंत की ही प्रतीक्षा क्यों? स्वयं प्राप्य व जुटया हुआ बसंत क्यो नहीं?

बदरंग

जुटानी चाहिए हमें सौंदर्य बोध की कला बदरंग because और हाशिये पर पड़ी वस्तुओं में, विकसित करनी चाहिए सृजनशीलता ताकि बसंत की सुगबुगाहट से पहले ही हम अपने एकाकीपन और एकांतवास में सहेज लें फूलों के अनगिनत रंग और तितलियों को तस्वीरों में जैसे कि सर्दी की झड़ी से पहले घर ममें आग तापने के लिए लकड़ियां एकत्र की जाती हैं.  किंतु अपने हिस्से का बसंत तो हमें हर ऋतु में जुटाना होगा न?

हुआ यूं कि बसंत कभी लकदक कर उमड़ा because ही नहीं मेरी तरफ़, स्वयं को ही ढाल लिया मैंने बाहर ओसारे में एक दूसरे पर ढलते,पछाड़ खाते गुलाब,पिटूनियां गजीनियां ,डैंथस ,डाग फ्लावर के आगोश में.

स्वयं व्यवस्था जुटाई मैंने अपने हिस्से के बसंत को because
अपने क्रोड में बिठाने हेतु ऋतुओं की महत्ता से विरत होकर.

हाशिये पर पड़ी

किंतु यह भी सत्य है कि बसंत की रंग-बिरंगी because चादर हमारी आत्मा का गीत है. पहाड़ों पर फ्यूली, बुरांस मैदान में आडुओं और आम पर उतर आयी मंजरी,  गेहूं की बालियां के परस्पर आलिंगन का सुर, गमकते गुलाबों की मुस्कराहट हमारी आत्मा का गीत हैं. प्रकृति में बसंत की हनक है, तो हमारे ह्रदय में भी उल्लास और स्पंदन की आहट है, क्योंकि बाह्य सकारात्मक आवरण का स्वरूप ही हमारे अभ्यांतर प्रश्नचित चेतना का अभिन्न हिस्सा हैं.

(लेखिका साहित्यकार हैं एवं विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *