वेब सीरिज: आखिर कब तक ऐसे तांडव होते रहेंगे?

शिव तांडव करते हैं तो प्रकृति कांपने लगती है…

  • ललित फुलारा

समझ नहीं आ रहा कि सैफ़ अली ख़ान ने अभी तक वेब सीरीज़ ‘तांडव’ को लेकर बयान क्यों नहीं दिया? माफ़ी क्यों नहीं मागी? खेद क्यों because नहीं जताया? उन्हें धार्मिक भावनाओं को लेकर अच्छी समझ होनी चाहिए. क्योंकि मां से हिंदू और पिता से मुस्लिम संस्कार मिले होंगे. दोनों धर्मों का सम्मान और दोनों धर्मों की मान्यताओं का सम्मान because उनसे बेहतर कौन जानता है? पहली पत्नी हिंदू और दूसरी पत्नी भी हिंदू. फिर भी वह समझ नहीं पाए कि उन्होंने जाने और अनजाने क्या होने दिया और क्या कर दिया?

मैं सोच रहा हूं कि अगर तांडव की स्क्रिप्ट में because इस्लाम के सच्चे रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब की वेशभूषा में उन्हीं के नाम वाले किसी चरित्र के मुंह से अपशब्द वाले संवाद शूट हो रहे होते, तो सैफ़ की धार्मिक चेतना और धार्मिक समझ किस तरह because से रिएक्ट करती? क्या वह ऐसी स्थिति में अपना एतराज जताते. वैसे, हमारी आपत्ति दोनों में है. किसी की भी धर्म की अपनी मान्यताओं के साथ खिलवाड़ सामाजिक सद्भाव के लिए विष है.

हिंदू

या फिर सैफ़ अली ख़ान ने यह सब अपनी एक विशेष धार्मिक चेतना की वजह से होने दिया. मैं सोच रहा हूं कि अगर तांडव की स्क्रिप्ट में because इस्लाम के सच्चे रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब की वेशभूषा में उन्हीं के नाम वाले किसी चरित्र के मुंह से अपशब्द वाले संवाद शूट हो रहे होते, तो सैफ़ की धार्मिक चेतना और धार्मिक समझ किस तरह because से रिएक्ट करती? क्या वह ऐसी स्थिति में अपना एतराज जताते. वैसे, हमारी आपत्ति दोनों में है. किसी की भी धर्म की अपनी मान्यताओं के साथ खिलवाड़ सामाजिक सद्भाव के लिए विष है.

हिंदू

वामपंथी प्रैक्टिस वाले because लेखक को तो छोड़ दीजिए, जिसे यह समझ नहीं है कि शिव तांडव किस स्थिति में करते हैं और फिल्म में कौन-सा तांडव दिखाया गया है. उसकी हिंदू मान्यताओं और पौराणिक समझ इतनी कमजोर है कि बचपन से यह नहीं सीखा कि शिव डमरू के साथ सौम्य और शांत तांडव करते हैं, नृत्य करते हैं तो प्रकृति में आनंद की बारिश होती है. फिल्म की कथा के अनुरूप अगर जबरन सीरीज़ के नाम को जस्टिफाई करने के लिए शिव का तांडव दिखाना because था या फिर उनकी वेशभूषा में किसी चरित्र के ऊपर इस तरह का सीन लिखना था, तो मूर्खाधिराज फिल्म की कथा सत्ता से आक्रोश की कथा है, जिसमें शिव का बिना डमरू वाला तांडव दिखाना चाहिए था, जिसे वह गुस्से में करते हैं, तो प्रकृति कांपने लगती है. जीशान आयूब से स्टेप पर तांडव करवा देते, गाली तो नहीं दिलवाते.

अब वक्त आ गया है, जब खुलकर इस तरह के कंटेंट का विरोध किया जाए, क्योंकि अगर आपने इस वक्त ऐसे कंटेंट को प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म और ऐसी सीरीज बनाने वाले लेखक because और निर्देशकों के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला, तो आपकी युवा पीढ़ी के जेहन में ऐसे ही बिंब रहेंगे जिसमें सनातन धर्म पाखंड, और सनातनी परंपरा दकियानूसी की तरह छाएगी. 

हिंदू

रही बात जीशान की तो because उसकी भी इतनी समझ होनी चाहिए थी. लेकिन, यह समझ भी एक विशेष धार्मिक मान्यता तक ही सीमित रही और उससे आगे नहीं बढ़ पाई, जबकि वे खुद को प्रगतिशील कहते हैं. ऐसी प्रगतिशीलता जो फ्रांस में गला कटने पर खामोश हो जाती है. अब वक्त आ गया है, जब खुलकर इस तरह के कंटेंट का विरोध किया जाए, क्योंकि अगर आपने इस वक्त ऐसे कंटेंट को प्रसारित करने वाले प्लेटफॉर्म और ऐसी सीरीज बनाने वाले लेखक because और निर्देशकों के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला, तो आपकी युवा पीढ़ी के जेहन में ऐसे ही बिंब रहेंगे जिसमें सनातन धर्म पाखंड, और सनातनी परंपरा दकियानूसी की तरह छाएगी. इसलिए, जरूरी है कि नियत पहचानी जाए और इस सुनियोजित प्रोपोगेंडा को समझा जाए.

हिंदू

मैं निजी तौर पर because अमेजन प्राइम का भी विरोध करता हूं. साथ ही मांग करता हूं ऐसे दृश्यों के लिए माफी मांगी जाए और उन्हें फौरन हटाया जाए. ये मेरे निजी विचार हैं. सहमत और असहमत होने का अधिकार सबको है.

फेसबुक वॉल से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *