उत्तरकाशी टनल हादसा: अब तक बाहर नहीं निकाले जा सके टनल में फंसे मजदूर, MS पाइप डालने का काम शुरू

0
5

उत्तरकाशी: सिलक्यारा-बड़कोट टनल में भूस्खलन के कारण ऊपर से 40 मजदूरों को बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। टनल के बंद हिस्से को खोलने के लिए पहले मालवा निकाला जा रहा था, लेकिन सफलता मिलने के आसार कम नजर आने के बाद मौके पर रेस्क्यू में जुटे विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों ने दूसरे विकल्प पर काम शुरू कर दिया था।

दूसरे विकल्प के अनुसार बंद हिस्से में ह्यूम पाइप डालकर मजदूरों को बाहर निकल जाना है, जिसके लिए काम तेजी से चल रहा है। मौके पर अगर मशीन समेत ह्यूम पाइप भी पहुंच चुके हैं। साथ ही टनल में हुए भू-स्खलन की जांच भी शुरू हो गई है।

सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के MS पाइप डालने की तैयारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उम्मीद है कि आज रात या फिर कल सुबह तक सभी फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here