उत्तराखंड में बेकाबू होता कोरोना: 1333 नए केस और 8 मौतें…वैक्सीन की कमी अलग 

0
337
  • हिमांतर ब्‍यूरो, देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को 1333 नए मरीज मिले हैं और 8 लोगों की वायरस से मौत हुई है। ऊपर से सूबा वैक्सीन की कमी से अलग से जूझ रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस ने दून अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि जब सूबे में कोरोना वैक्सीन है ही नहीं, तो फिर उत्सव कैसे मनाएं। देहरादून में रविवार को सबसे ज्यादा 582 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, उधम सिंह नगर में 104, पौड़ी में 49, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 8, चमोली में 9, चम्पावत में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44 और उत्तकाशी जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

सूबे में  1 लाख पार कर गई कोरोना मरीजों की संख्या

सूबे में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 108812 हो गई है। 97 हजार मरीज ठीक हुए हैं। 7323 मरीज अस्पतालों व होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को 31 हजार सैंपल की रिपोर्ट आई और 23 हजार सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार को एक ही दिन में 8 मरीजों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई। सूबे में कंटेनमेंट जोन की संख्या पचास के पार पहुंच गई है। देहरादून में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि नैनीताल में 18 और हरिद्वार में छह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here