अखबारों में उत्तराखंड: शाही स्नान से पहले कई साधु पॉजिटिव, दर्द से तड़पती महिला का रास्ते में प्रसव

  • हिमांतर ब्‍यूरो, देहरादून

शाही स्नान से पहले साधु पॉजिटिव: हरिद्वार (Haridwar Kumbh 2021) में शाही स्नान से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह निरंजनी अखाड़े में आईसोलेट हैं. रविवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी. निरंजनी और जूना अखाड़े के छह  संत कोरोना पॉजिटिव हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के 1333 नए मरीज मिले: सूबे में रविवार को एक दिन में ही कोरोना के 1333 नए मरीज मिले हैं.

  • देहरादून- 582
  • हरिद्वार- 386
  • नैनीताल- 122
  • उधम सिंह नगर- 104
  • पौड़ी- 49
  • अल्मोड़ा- 11
  • बागेश्वर- 8
  • चमोली-9
  • कोरोना से रविवार को हुई मौतें- 8

महिला का रास्ते में प्रसव: गोपेश्वर स्थित भानाली गांव में महिला को अस्पताल ले जाने से पहले ही प्रसव कराना पड़ा. 24 साल की मीना देवी को पालकी में बैठाकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनको दर्द हुआ और प्रसव कराना पड़ा. मीना और नवजात दोनों स्वस्थ्य हैं.

उत्तराखंड को कोविशील्ड की 1.38 लाख डोज: सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) से कोविशील्ड (Covishield Vaccine) की 1.38 लाख डोज मिली है जिससे सूबे में दो दिन तक टीकाकरण की जरूरत पूरी हो गई है. सूबा टीके की कमी से जूझ रहा है.

स्कूल बंद: हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

कांग्रेस का दून अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन: वैक्सीन की कमी  को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को दून अस्पताल की ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि वैक्सीन है नहीं फिर उत्सव कैसे मनाएं?

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *