उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2020
- धीरेन्द्र सिंह चौहान
खटीमा मसुरी रामपुर तिराह में हुआ
आंदोलनकारियों का हत्या कांड
उन शहीदों के बदौलत है आज
उत्तराखंड, जिन्होंने हिलाया था ब्रह्मांड
राज्य बनाने की खातिर आंदोलनकारी
रहे सलाखों में खाई लाठी और गोलियां
सलामत रहेगी कब तक देवभूमि में
भ्रष्टाचार अधिकारी, शराब माफियों की टोलियां
मंत्री, संतरी नेता और विधायक, सांसद
अधिकारी सारे पड़े हैं, कमिशन की मौज में
देख रहे हैं आंदोलनकारी, बोल रही है जनता
क्या यही राज्य हमने माँगा, पड़ी है सोच में
अधिकारियों में पनपा भ्रष्टाचार
नेताओं में पनपा है पाखंड
गढ़वाल कुमाऊँ की जनता ने
इस खातिर नहीं माँगा था उत्तराखंड
नौरी पुरोला, उत्तराखंड