PM मोदी ने व्यू प्वाइंट से किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर है। PM मोदी अपने दौरे के तहत पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां से वो आदि कैलाश व्यू प्वाइंट पहुंचे और आदि कैलाश के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने पार्वती कुंड के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

PM मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है ही। साथ इस दौरे से चीन को सीधा मैसेज भी दिया जा रहा है। जिस तरह से लगातार चीन इस क्षेत्र में घुपैठ के प्रयास करते रहता है। आदि कैलाश को लेकर भी अड़चनें लगाता है। PM मोदी के इस दौरे से चीन को यह संदेश देने का प्रयास है कि आदि कैलाश भारत की सनतान परंपरा का अहम हिस्सा है और भारत उसको लेकर बेहद गंभीर है।

 

इसके साथ ही PM के दौरे से क्षेत्र का विकास भी होगा, जिसके दोहरे लाभ होंगे। पहला यह है कि सेना को सीमा तक पहुंचने में आसानी रहेगी। दूसरा यह कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कैलाश व्यू प्लाइंट आने वालों की संख्या में भी इजाफा होगा।

PM मोदी ने पार्वती मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। PM मोदी ने कुछ देर वहा ध्यान भी लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है।

यह दौरा न सिर्फ धाम की प्रसिद्ध को और बढ़ाने में कारगर साबित होगा बल्कि अल्मोड़ा की परंपरागत ताम्र शिल्प कला को भी नई पहचान देगा। जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से PM को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा दी जाएगी। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *