तिलाड़ी कांड: जब यमुना किनारे निहत्थों पर बरसाई गईं गोलियां

0
1149

तिलाड़ी कांड 30 मई पर विशेष

  • सुनीता भट्ट पैन्यूली

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के रवांई घाटी के बड़कोट नगरपालिका के अन्तर्गत यमुना नदी के तट पर बसा हुआ एक स्थान है तिलाड़ी, जो अपने नैसर्गिक सौंदर्य और सघन वन because संपदा के लिए प्रसिद्ध है किंतु दु:ख कि बात है कि तिलाड़ी अपनी दूसरी वजह से हिन्दुस्तान के प्रमुख समाचार पत्रों विशेषकर गढ़वाल और कुमाऊं के साप्ताहिक पत्रों में सुर्खियों में आया जिसके 30 मई 1930 के रक्त रंजित इतिहास से हम उत्तराखंड के अधिकांश बाशिंदे शायद आज भी अनभिज्ञ हैं.

आजादी

तिलाड़ी की लाट

उत्तराखंड के तिलाड़ी कांड के उस काले धब्बेनुमा इतिहास की मेरे सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि नहीं हो पाती यदि मैंने बृज भूषण गैरोला की “रियासती षड्यंत्रों का इतिहास” और स्व. विद्यासागर नौटियाल का “यमुना के बागी बेटे” न पढ़ा होता सोचा तिलाड़ी because कांड का इतिहास उससे जुड़े लोगों की शहादत, उनके अपने क्षेत्र की वन संपदा, प्राण वायु और पर्यावरण को बचाने की अनवरत कवायद निश्चित तौर पर आज की पीढ़ी को अवगत कराना चाहिए, ताकि आज का युवा वर्ग भी अपने अधिकारों और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर समय-समय पर सामूहिक रुप से अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहें. इसी सन्दर्भ में..

आजादी

30 मई 1930 उत्तराखंड के इतिहास में एक काले जघन्य गोलीकांड के रुप में दर्ज़ है लोग जलियांवाला बाग हत्याकांड अभी भूले भी न थे कि ग्यारह साल बाद तिलाड़ी हत्याकांड ने because फिर से उस बीते समय की दिल दहला देने वाली घटना की पुनरावृत्ति कर दी. तिलाड़ी कांड को रवांई ढंडक और गढ़वाल के जलियांवाला बाग कांड के नाम से जाना जाता है.

जंगलों से जुड़े अपने हक हकूकों की because रक्षा के लिए नब्बे साल पहले किये गये आंदोलन और इसके दमन को याद कर रवांई परगना के लोग आज भी सिहर उठते हैं.

आजादी

तिलाड़ी कांड पर शोध करने वाले  डा. राधेश्याम बिज्लवाण के अनुसार ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेजी हुकूमत ने वन संपदा दोहन के अधिकार अपने हाथ में ले लिये थे इसी क्रम में टिहरी रियासत ने वर्ष 1885 में वन बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की थी. वर्ष 1927 में रवांई घाटी में भी वन बंदोबस्त लागू किया गया इसमें ग्रामीणों के because जंगलों से जुड़े हक हक़ूक समाप्त कर दिये गये, वन संपदा के प्रयोग पर टैक्स लगाया और पारंपरिक त्योहारों पर रोक लगा दी गयी, एक गाय, एक भैंस और एक जोड़ी बैल से अधिक मवेशी रखने पर प्रति पशु एक रुपया वार्षिक टैक्स लगाया. टिहरी नरेश के इसी आदेश पर जंगलात द्वारा की गयी मुनारबंदी और खेतों का सीमांकन ही रवांई के ग्रामीणों में आक्रोश और असंतुष्टता का कारण बना.

आजादी

रवांई के लोगों में उपजे जनाक्रोश को दबाने के लिए 20 मई 1930 को डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र दत्त नौटियाल एवं डीएफओ पदमदत्त रतूड़ी ने चार ग्रामीण नेताओं को गिरफ़्तार because कर टिहरी जेल भेज दिया. ग्रामीणों ने इन अधिकारियों का राड़ी टाप के निकट घेराव किया जहां डीएफओ की ओर से गोली चलाने से दो ग्रामीण शहीद हो गये.

आजादी

मुनारबंदी होने से ग्रामीण because किसानों के पशुओं को अपने डंगरों और पशुओं के लिए घास पत्ती भी मिलना मुश्किल हो गया. मार्च 1930 में टिहरी के तत्कालीन राजा नरेंद्र शाह अपनी अस्वस्थता के कारण इलाज के लिए यूरोप चले गये तो उनके पीछे रियासत का प्रशासन निरंकुश और अपनी मनमानी करने लगा था.

आजादी

रवांई के लोगों में उपजे जनाक्रोश को दबाने के लिए 20 मई 1930 को डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र दत्त नौटियाल एवं डीएफओ पदमदत्त रतूड़ी ने चार ग्रामीण नेताओं को गिरफ़्तार कर टिहरी जेल भेज दिया. ग्रामीणों ने इन अधिकारियों का राड़ी टाप के निकट घेराव किया जहां डीएफओ की ओर से गोली चलाने से दो ग्रामीण शहीद हो गये. because घटना के विरोध में ग्रामीण 30 मई को तिलाड़ी के मैदान में शांतिपूर्ण पंचायत कर रहे थे लोग वहां राजा से गोचुगान की जगह को प्रतिबंध से बाहर करने की मांग को लेकर इकट्ठा थे वे जंगलो से घास, लकड़ी,पत्ती चुनने के अधिकार को बहाल करने की मांग कर रहे थे, लोगों का तर्क था कि जंगल की सुरक्षा जब वे ही करते हैं तो उन वन संसाधन के उपभोग पर उन्हें क्यों वंचित रखा जा रहा है?

आजादी

यही महापंचायत करने के लिए ग्रामीण यमुना नदी के तट पर तिलाड़ी के मैदान में एकत्रित हुए थे तभी टिहरी रियासत के दीवान चक्रधर जुयाल के नेतृत्व में सेना ने ग्रामीणों को चारों ओर से because घेर कर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें सौ से अधिक ग्रामीण शहीद हो गए 194 घायलों को गिरफ़्तार कर इनमें से 70 लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया. टिहरी जेल में इनमें से 16 लोग शहीद हुए थे.

आजादी

जंगलों पर अपने अधिकारों के लिए तिलाड़ी मैदान में असंख्य-रूप से जमा लोगों को राजा की सेना ने तीन तरफ से घेर लिया था चौथी तरफ यमुना नदी अपने प्रचंड वेग से बहती है because दीगर बिना किसी पूर्व चेतावनी के राजा की फौज ने निहत्थे ग्रामीण लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. पूरे तिलाड़ी मैदान में अफरातफरी मच गयी जान बचाने के लिए सभी इधर-उधर दौड़ने लगे किंतु व्यर्थ कुछ गोलियों का शिकार हुए,कुछ ने यमुना में बचने के लिए छलांग लगायी और वे नदी के तीव्र वेग में बह गये.

आजादी

दरअसल राजा को यमुना घाटी के ग्रामीणों को अपने अधिकारों की बहाली के लिए लामबंद होना रास नहीं आया उन्हें यह भी नागवार गुजरा कि राजा की आज्ञा के बिना ये लोग because तिलाड़ी के मैदान में महापंचायत कर रहे थे, इसी कारण वनों पर अपना नैसर्गिक अधिकार जताने वालों को सबक सिखाने के लिए टिहरी के राजा नरेंद्र शाह ने अपने दिवान चक्रधर जुयाल के मार्फ़त यह रोंगटे खड़े कर देने वाले कांड को रचा.

आजादी

30 मई 1930 को हुए because इस गोलीकांड में शहीद लोगों का बस इतना ही कसूर था कि उन्होंने टिहरी के राजा के ख़िलाफ़ बगावत का बिगुल बजाया किंतु यह भी ध्यान देने योग्य है कि उस समय भी रवांई के लोगों में अपने अधिकारों के लिए कितनी सजगता थी?

आजादी

संभवतया रवांई के लोगों का because रोष जंगल, ज़मीन पर उनके अधिकार छीने जाने से ही नहीं उपजा था वरन “ओडाथली के डांडे” को नरेंद्र नगर के रूप में बसाने के लिए अन्य लोगों की तरह ही रवांई के लोगों पर भी भूखे-प्यासे रहकर बेगार की थोपी हुई व्यवस्था का परिणाम भी था.

आजादी

30 मई 1930 को हुए इस गोलीकांड में शहीद लोगों का बस इतना ही कसूर था कि उन्होंने टिहरी के राजा के ख़िलाफ़ बगावत का बिगुल बजाया किंतु यह भी ध्यान देने योग्य है कि उस because समय भी रवांई के लोगों में अपने अधिकारों के लिए कितनी सजगता थी?

तिलाड़ी कांड को  वास्तव में पहाड़ों में उपजा पहला जन आंदोलन कहा जा सकता है या कहना ग़लत न होगा कि रवांई कांड में यमुना घाटी के लोगों की शहादत वास्तव में आगाज़ था एक नयी because क्रांति व नव चेतना का, वन कानूनों को सुनिश्चित करने और वन अधिकार देने  की क़वायद तेज हुई और आख़िरकार राजा को ग्रामीणों की मांग को मानना ही पड़ा.

आजादी

30 मई 1930 का हत्याकांड because वास्तव में  ग्रामीणों के लिए एक प्रेरक व स्फीतिमान आंदोलन सिद्ध हुआ जिसने यमुना घाटी की नयी पीढ़ी को अपने हक,अपने अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाना सिखाया. इसी आंदोलन से ही प्रेरित होकर पहाड़ के लोगों ने अपने अधिकारों के लिए सजग होकर भारी संख्या में स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया.

आजादी

सन 1949 के बाद हर वर्ष 30  मई को बड़कोट तहसील में यमुना नदी के किनारे स्थित तिलाड़ी में शहीदों की स्मृति में विशेष रूप से शहीद दिवस मनाया जाता है. हर because साल किसी विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को “तिलाड़ी सम्मान” से सम्मानित किया जाता है. इस आयोजन की अपनी ही विशेष परंपरा है पहले कार्यक्रम का मुख्य अतिथि वही होता है जिसे समीति द्वारा सम्मानित करने के लिए चुना जाता है इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए शहीदों के परिजनों में से किसी एक को आमंत्रित किया जाता है.

आजादी

कार्यक्रम वास्तव में सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के लिए समर्पित है. इसकी दूसरी ख़ासियत यह है कि इसमें शामिल होने वाले लोग यमुना घाटी के संरक्षण से संबंधित किसी because गंभीर मुद्दे पर अपना पक्ष प्रस्तुत करते हैं.और इससे संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देते हैं. और हर वर्ष पेड़,पानी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने की शपथ लेते हैं शायद यहां के लोगों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक सघन जंगलऔर  वन संपदा यमुना घाटी में ही मौजूद है.

आजादी

आज के परिप्रेक्ष्य में यमुना घाटी को देखें तो जल,जंगल,ज़मीन पर आज भी सरकारी नियंत्रण है किंतु  यहां के प्राकृतिक सौंदर्य में आज भी कोई कमी नहीं है यहां की युवा पीढ़ी पढ़ because लिखकर एक जागरूक कौम बन गयी है बल्कि यहां के युवा घाटी को ईकानोमिक घाटी के नाम से प्रसिद्ध कर रहे हैं और यहां के सेब व अन्य नकदी फसलों के उत्पादन का झंडा देश-विदेश में फहरा रहे हैं.

(लेखिका साहित्यकार हैं एवं विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here