![दून में आज रूट डायवर्ट, ये है ट्रैफिक प्लान](https://www.himantar.com/wp-content/uploads/2023/12/traffic-plan-e1699449170189.jpg)
दून में आज रूट डायवर्ट, ये है ट्रैफिक प्लान
देहरादून : अगर आप आज घर से कहीं निकल रहे हैं तो पहले यह ट्रैफिक प्लान देख लीजिए। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। उससे पहले देहरादून में आज 20 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको देखते हुए दून पुलिस नें रूट डायवर्ट कर दिए हैं।
ये रहेंगे पार्किंग स्थल
रेंजर ग्राउंड
मंगला देवी इंटर कॉलेज
पवेलियन ग्राउंड
लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइंट
द दून स्कूल के सामने मॉल रोड़ पर खाली मैदान (भारी वाहन बसो हेतु पार्किंग )
बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन- बसों के लिए पार्किंग)
ड्रॉपिंग प्वाइंट
घंटाघर (समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
सर्वे चौक (राजपुर, रायपुर, हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
बुद्धा चौक (सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)
डायवर्ट प्वाइंट
आईएसबीटी, कांवली रोड़ की ओर से आने वाले सभी विक्रम, मैजिक रेलवे गेट स...