Tag: हिमोत्थान

आजीविका से आत्मनिर्भरता तक: हिमोत्थान की पहाड़ी पहल को मिला “डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड्स 2025”

आजीविका से आत्मनिर्भरता तक: हिमोत्थान की पहाड़ी पहल को मिला “डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड्स 2025”

दिल्ली-एनसीआर
टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था हिमोत्थान को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 20 गांवों में अपने समग्र ग्रामीण विकास प्रयासों से 1,000 से अधिक परिवारों की आय बढ़ाने के लिए पुरस्कार मिला परिवर्तनकर्ताओं के लिए एशिया के सबसे बड़े मंच ने टाटा ट्रस्ट की सहयोगी, देहरादून स्थित हिमोत्थान सोसाइटी को ग्रामीण विकास में उत्कृष्टता के लिए "डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड्स - 2025" से सम्मानित किया. यह पुरस्कार 12वें भारत सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन - 2025 के दौरान प्रदान किया गया. हिमोत्थान सोसाइटी को यह सम्मान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 20 गाँवों में अपने समग्र ग्रामीण विकास प्रयासों के लिए मिला है, जिससे 1,000 से अधिक परिवारों को सीधे लाभ हुआ है. विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से, हिमोत्थान 1000 परिवारों की औसत वार्षिक आय 60,000 से 80,000 रुपये तक बढ़ा रहा है; साथ ही, प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाई गई...