आगाज फेडरेशन ने आज तक बनाए 2000 सीड बम!

0
133

विश्व पर्यावरण दिवस का आगाज करते हुए आगाज फेडरेशन  पीपलकोटी के  साथियों द्वारा आज  तक 2000  सीड बम -या सीड बाल बनाये गए हैं! इन सीड बम को आगामी बरसात में भूस्खलन वाले क्षेत्रों, नए बन रही सडकों के मलबे के ढेरों पर फेंका और रोपित  किया जाएगा. यही नहीं संस्था द्वारा डाबर के सहयोग से इस माह 60 हजार – सुगंधबाला की पौध  और 4000 पोल्य्बैग वाले क्विराल या कचनार तथा जनपद में पहली बार गरम इलाकों के लिए 2000 कुटज के पौधे कल 5 जून से निशुल्क दिए जा रहे हैं.

इस कार्य में  आगाज के  साथियों – श्रीमती रेवती देवी, सरस्वती देवी  कुमारी अंजलि, आयुष और आगाज के कोऑर्डिनेटर जयदीप किशोर, उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद् के आशीष सती, मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार  और अलकनंदा स्वायत्त सहकारिता की सचिव श्रीमती भुवना पंवार और भंगोला  कंपनी के अखिलेश कुमार और कुलदीप नेगी  प्रयास रत हैं! सीड बम बनाने का काम पीपलकोटी, चमोली स्थित बायो टूरिज्म पार्क में चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here