बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दवा कंपनियों से पूछे ये 25 सवाल

  • हिमांतर ब्यूरो, हरिद्वार

बाबा रामदेव ने दवा कंपनियों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से 25 सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है ‘मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व फार्मा कंपनियों से विनम्रता के साथ सीधे 25 सवाल पूछता हूं।’ इससे पहले रामदेव ने एलोपैथी को ‘बकवास विज्ञान’ बताया था जिसका काफी विरोध हुआ था। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की because आपत्ति वाले पत्र और चिकित्सा बिरादरी के विरोध के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था। उनका कहना था कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं। विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं। इसके बाद अब एक बार फिर रामदेव ने एलोपैथी को लेकर सवाल पूछकर पूरे मामला को फिर से गर्मा दिया है।

अभाविप

रामदेव ने पूछे हैं ये 25 सवाल

1. एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन और उसके कम्पलीकेशन्स के लिए निर्दोष स्थायी समाधान किया है?

2. एलोपैथी के पास टाईप-1 because और टाईप-2 डायबिटीज व उसके कम्पीकेशन्स के लिए परमानेंट सोल्यूशन क्या है?

3. फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, because आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान किया है?

4. एलोपैथी के पास फैटी लिवर because और लीवर सिरोसिस, हेपैटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसिन क्या है? जैसे आपने टीबी व चेचक आदि का स्थायी समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए. अब तो ऐलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गए, जरा बताइये ?

5. फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के because ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है? बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व इंजोप्लास्टि के स्थायी समाधान क्या है?

अभाविप

6. फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट because और इजेक्शन-फेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए, कौन सा इलाज है, जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाए. कैसे उसे रिवर्स कर सकते हैं, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?

7. कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में because कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्रस कम करने का और लीवर साइड इफैक्ट रहित ऐलोपैथी का क्या इलाज है?

8. क्या फार्मा इंडस्ट्री के because पास सिरदर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट सोल्यूशन है, जिसके बारे में सिरदर्द और माइग्रेन न हो. एक बार दवा खाएं और परमानेंट सिरदर्द, माइग्रेन बंद हो जाए?

9. फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का because चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दे?

10. पायरिया होने पर, जिससे कि because दांत हिलने बंद हो जाएं, मसूड़े मजबूत हो जाए, ऐसी कोई निर्दोष दवा बताइये, जिससे करोड़ों लोग दुखी हैं?

अभाविप

11. एक आदमी का रोज कम से कम आधा से एक किलो वजन कम जाए, बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जर और लाइपोसेक्शन के, because बिना किसी छेड़छाड़े के, दवाई खाए और वजन घट जाए, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवा है?

12. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस because और सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं.

13. मॉडर्न मेडिकल साइंस में because एंक्लोजिंग स्पेंडिलोसिस का स्थायी समाधान किया है. आरए फैक्टर पॉजिटिव को निगेटिव करने का उपाय क्या है?

14. एलोपैथी के पास पार्किसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?

15. साइड इफैक्ट रहित कब्ज, गैस, because एसीडिटी का फार्मी इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान किया है?

अभाविप

16. अनिद्रा, (इन्सोमानिया) लोगों की नींद नहीं because आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर रहती है, वह भी साइड इफैक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका परमानेंट सोल्यूशन किया है?

17. स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए because और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए. फार्मा इंडस्ट3 में इसकी कोई दवाई बता दें?

18. इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेवी, आईवीएफ) जो बहुत पेनफुल होती है, ऐलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए?

अभाविप

19. फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस because को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवा बता दें?

20. एलोपैथी में बिना साइड इफैक्ट because के हिमोग्लोबिना बढ़ाने का निर्दोष तरीक बता दें?

21. आदमी बहुत हिंसक, क्रूर because और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली ऐलोपैथी में कोई दवाई बताएं?

22. आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, because नशा छूट जाएं ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बताएं?

23. ऐलोपैथी और आयुर्वेद के because आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा है तो बता दें?

24. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पैसेन्ट because को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?

25. एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण संपन्न है तो फिर ऐलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार ही नहीं होनी चाहिए?

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *