हरिद्वार में 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत

0
282
bus accident in haridwar

हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है. उधर, एक अन्य सड़क हादसा टिहरी में भी हुआ है. इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई. बस में 41 लोग सवार थे. हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई. चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है.

उधर, ऋषिकेश-श्रीनगर रोड पर गूलर के पास मैक्स गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में मैक्स में सवार 10 में से आठ लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ, जिसे एम्स पहुंचाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here