
चमोली में कोविड से 3626 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
हिमांतर ब्यरो, चमोली
जनपद चमोली में मंगलवार को कोरोना के 111 नए मामले सामने आए. मंगलवार को गौचर से 31, गैरसैंण से 24, कर्णप्रयाग से 18, गोपेश्वर से 13, जोशीमठ से 7, पोखरी से 6, because नारायणबगड से 5, चमोली से 4 तथा थराली से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 4349 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3626 लोग ठीक हो चुके हैं और 691 अभी एक्टिव केस हैं.
पुलिस अधीक्षक
तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भट्टनगर गांव के निकट स्थित रेलवे कन्सट्रेक्शन कंपनी डीबीएल के 40 कार्मिकों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिलने पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने because डीबीएल कंपनी के परिसर को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है. जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यहां पर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. जिले में यह तीसरा क्षेत्र है जहां पर ए...