बाबिल की घास सिर्फ घास नहीं है

0
928

प्रकाश उप्रेती मूलत: उत्तराखंड के कुमाऊँ से हैं. पहाड़ों में इनका बचपन गुजरा है, उसके बाद पढ़ाई पूरी करने व करियर बनाने की दौड़ में शामिल होने दिल्ली जैसे महानगर की ओर रुख़ करते हैं. पहाड़ से निकलते जरूर हैं लेकिन पहाड़ इनमें हमेशा बसा रहता है। शहरों की भाग-दौड़ और कोलाहल के बीच इनमें ठेठ पहाड़ी पन व मन बरकरार है. यायावर प्रवृति के प्रकाश उप्रेती वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं। कोरोना महामारी के कारण because हुए ‘लॉक डाउन’ ने सभी को ‘वर्क फ्राम होम’ के लिए विवश किया। इस दौरान कई पाँव अपने गांवों की तरफ चल दिए तो कुछ काम की वजह से महानगरों में ही रह गए. ऐसे ही प्रकाश उप्रेती जब गांव नहीं जा पाए तो स्मृतियों के सहारे पहाड़ के तजुर्बों को शब्द चित्र का रूप दे रहे हैं। इनकी स्मृतियों का पहाड़ #मेरे #हिस्से #और #किस्से #का #पहाड़ नाम से पूरी एक सीरीज में दर्ज़ है। श्रृंखला, पहाड़ और वहाँ के जीवन को अनुभव व अनुभूतियों के साथ प्रस्तुत करती है। पहाड़ी जीवन के रोचक किस्सों से भरपूर इस सीरीज की धुरी ‘ईजा’ हैं। ईजा की आँखों से पहाड़ का वो जीवन कई हिस्सों और किस्सों में अभिव्यक्ति पा रहा है। प्रस्तुत है उनके संस्मरणों की 34वीं किस्त…


मेरे हिस्से और पहाड़ के किस्से भाग—34

  • प्रकाश उप्रेती

आज बात- “झाऊण (झाड़ू) और बाबिल” की. ये वही  “झाऊण” था जिससे मारने पर बाघ ले जाता था. यह करामाती झाऊण, बाबिल से ही बनता था. “बाबिल” मतलब एक ऐसी घास जिसका पहाड़ी जीवन के साथ जीवन-मरण का संबंध था. यह गाय-भैंस से लेकर मनुष्य तक की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा था. पहाड़ की आत्मनिर्भरता का कुछ बोझ बाबिल के हिस्से भी था.

ज्योतिष

भ्योव (जंगल) में बाबिल बहुत होता था. बाबिल की घास बहुत पैनी होती थी. इतनी पैनी की आपका हाथ भी काट सकती थी. इसके बड़े-बड़े ‘बोट” (गुच्छे) होते थे. ‘जंगों’ (जंगल) में ‘घा’ (घास) बांधने से लेकर घर में बाड़ बांधने तक के लिए इसका ही उपयोग किया जाता था. ईजा ऐसे किसी भी काम के लिए कहती थीं- “बाबिलेल बांध दे उकें”(उसको बाबिल से बांध दे). एक तरह से हरफनमौला घास थी.

ज्योतिष

ईजा घास के ‘पु’ बांधने के लिए भी कभी-कभी बाबिल घास का इस्तेमाल करती थीं. अगर हम सूखी या कच्ची लकड़ी के लिए “ज्योड” ले जाना भूल जाते या कहीं छूट जाती तो because ईजा ‘चट’  से बाबिल काटती और उसको रस्सी की तरह बनाकर लकड़ी बांध देती थीं. कहती थीं-“भलि लीजिए बाबिल ले बांध रहो, ख़सिक जाल”. हम लकड़ी सर पर लेकर ईजा के आगे माठु-माठु चल देते थे. 

ज्योतिष

ज्योतिष

ईजा जब भी घास लेने जाती तो उन्हें जहाँ भी बाबिल दिखाई देता तो उसे अलग से काट कर रख लेती थीं. कभी-कभी तो हमको कहती थीं –“ऊ के भोल बाबिलक बोट है रहो, काट ढैय् च्यला” because (वो कितनी अच्छी बाबिल की घास हो रखी है, बेटा काट उसे). हम उसे आराम -आराम से काटते थे. हरी बाबिल की घास को तो काट सकते थे लेकिन सूखे को काटना बड़ा मुश्किल होता था. मजबूत सी घास होती थी.

बाबिल की घास

ईजा घास के ‘पु’ (घास का थोड़ा ढेर) बांधने के लिए भी कभी-कभी बाबिल घास का इस्तेमाल करती थीं. अगर हम सूखी या कच्ची लकड़ी के लिए “ज्योड” (रस्सी) ले जाना भूल जाते या कहीं छूट जाती तो ईजा ‘चट’ (तुरंत)  से बाबिल काटती और उसको रस्सी की तरह बनाकर लकड़ी बांध देती थीं. कहती थीं-“भलि लीजिए बाबिल ले बांध रहो, ख़सिक जाल”( अच्छे से ले जाना, बाबिल से बांध रखा है, खिसक जाएगा). हम लकड़ी सर पर लेकर ईजा के आगे माठु-माठु (धीरे-धीरे) चल देते थे.

ज्योतिष

ईजा हरा बाबिल अक्सर “छन के पख” (गाय-भैंस जहां बांधते हैं, उसकी छत) में सूखने के लिए रख देती थीं. सूख जाने के बाद उसे “छनक गोठ” संभाल कर रखती थीं. बाबिल के लिए ‘छनपन’ ही नियत जगह होती थी. उसे घर नहीं ले जाते थे. घर तभी लाते थे जब झाड़ू बनाना हो.

ज्योतिष

बाबिल की घास से “झाऊण” (झाड़ू) बनता था. यह एक असाधारण कला थी. हर कोई झाऊण नहीं बना सकता था. ईजा रात से बाबिल को जहाँ पानी की गगरी रखी रहती थी वहीं नीचे because या बाल्टी में भिगो देती थीं. उसके बाद सुबह धूप में “बुबू” (दादा) ‘झाऊण’ बनाते थे. झाऊण बनाने का नियम था. उसे दिन ढलने के बाद और सुबह-सुबह नहीं बना सकते थे. अगर कोई सुबह-सुबह बनाने बैठ जाता था तो गुस्से वाले भाव में कहते थे- “राति-राति पर बाबिल लिबे बैठ गो” (सुबह-सुबह बाबिल लेकर बैठ गया है). कुछ इसे अपशगुन भी मानते थे.

ज्योतिष

हमारे घर में ‘बुबू’ (दादा) ही झाऊण बनाते थे. जब बुबू नहीं रहे तो कभी “मकोट” (ननिहाल) के तो कभी गाँव के एक बुबू बना देते थे. एक बार में बुबू छोटे-बड़े तीन-चार झाऊण बनाते थे. उनमें हम बच्चों के लिए भी एक-एक होता था. कहते थे- “नतिया य तिहें बने रो” (नाती ये तेरे लिए बना रखा है). हम अपना झाऊण देखकर because बड़ा खुश हो जाते थे और तुरंत उसे गोठ या भतेर संभाल देते थे.

झाऊण बनाने के बाद उसके आगे के हिस्से को बराबर करने के लिए ‘दिहे’ (देहरी) में रख कर काटा जाता था. काटने से पहले झाऊण में और दिहे में “झुंगर” (एक अनाज) के कुछ दाने  रखे जाते थे. बिना उन्हें रखे नहीं काटा जाता था. हमने बुबू को ‘दिहे’ के अलावा और कहीं काटते हुए भी नहीं देखा था.आज भी यही चल रहा है.

ज्योतिष

ज्योतिष

अब इस झाड़ू का कम ही प्रयोग होता है. फिर भी हमारे घर और गांव में तो अभी ये प्रचलन में है. ईजा कहती हैं- “मैंकें त येकि सार ऐंछि” (मुझे तो यही ठीक लगता है). ईजा अब भी इसी झाड़ू को गाँव के एक बुबू से बनवा लेती हैं. उनकी दुनिया में “झाऊण” का इतिहास अभी बदला नहीं है…

यह झाऊण सिर्फ “गोठ-भतेर” (घर के अंदर और नीचे) में झाड़ू लगाने के काम ही नहीं आता था बल्कि मंत्र विद्या में भी इसका उपयोग होता था. because जब भी किसी की पीठ में “हुक”(पीठ में ऊपर से लेकर नीचे को अचानक दर्द होना) पड़ती थी तो उसे ‘दिहे’ में बिठाकर झाऊण से ही झाड़ा जाता था. बाद के दिनों में तो मैं भी इस ‘हुक’ झाड़ने के काम में पारंगत हो गया था. ईजा कई बार कहती थीं- “च्यला ऊ पारेकि आमक हुक झाड़ी हा” (बेटा जरा सामने वाली दादी की हुक झाड़ आ). हो.. होई… कहकर, मैं दिन छिपने के बाद निकल पड़ता था. वहाँ   फिर यही झाड़ू काम आता था.

ज्योतिष

झाऊण को लेकर एक और किस्सा भी थी. कहते थे अगर किसी को ‘झाऊण’ से मार दो तो उसे बाघ ले जाता है. ईजा कहती थीं- “झाऊणेल नि मार उकें बाग लि जाल” (उसको झाड़ू से because मत मार, बाघ ले जाएगा). हम कई बार जानबूझकर एक-दूसरे को झाऊण से मारते थे और कहते थे- “ले, आज रात हैं तिकें बाग लिजाल” (मार दिया आज रात को तुझे बाघ ले जाएगा)…

ज्योतिष

अब इस झाड़ू का कम ही प्रयोग होता है.because फिर भी हमारे घर और गांव में तो अभी ये प्रचलन में है. ईजा कहती हैं- “मैंकें त येकि सार ऐंछि” (मुझे तो यही ठीक लगता है). ईजा अब भी इसी झाड़ू को गाँव के एक बुबू से बनवा लेती हैं. उनकी दुनिया में “झाऊण” का इतिहास अभी बदला नहीं है…

(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय में because असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पहाड़ के सवालों को लेकर मुखर रहते हैं।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here