Tag: International Year of Millets

अब जवान खाएंगे चींणा—कौंणी, कोदा—झंगोरा और ज्वार—बाजरा!

अब जवान खाएंगे चींणा—कौंणी, कोदा—झंगोरा और ज्वार—बाजरा!

देश—विदेश
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के भोजन में 30% मोटा अनाज शामिल करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष-2023 को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कर्मियों के भोजन में मिलेट Millets (श्री अन्न) को शामिल करने का एक अभूतपूर्व निर्णय लिया है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आह्वान पर सभी बलों के साथ गहन चर्चा के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के भोजन में 30 प्रतिशत मिलेट (श्री अन्न) शामिल किया गया है. मिलेट के महत्व को स्वीकार करते हुए और इसके लिए घरेलू व वैश्विक मांग उत्पन्न करने के साथ साथ लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का श्री अन्न को बढ़ावा देने का अ...