Tag: Hello बड़कोट

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया ‘Hello बड़कोट-यमुनोत्री’ का विमोचन

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया ‘Hello बड़कोट-यमुनोत्री’ का विमोचन

उत्तरकाशी
तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए यह एक पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी सूचना निदर्शिनी : योगेश भट्ट बड़कोट. राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल द्वारा प्रकाशित/संपादित 'हेलो बड़कोट-यमुनोत्री' सूचना निदर्शिनी के प्रवेशांक का डायट सभागार में बतौर मुख्य अतिथि विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों के लिए यह एक पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी. प्रत्येक वर्ष इसके नवीन अंक को भी प्रकाशित किया जाना चाहिए. विमोचन के उपरांत सूचना आयुक्त ने 'सूचना के अधिकार' अधिनियम के हर पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पत्रिका में यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा की हर जानकारी मुहैय्या करवाई गई है. विशिष्ट अतिथि...