Tag: अगस्त क्रांति

भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति का बीजमंत्र

भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति का बीजमंत्र

इतिहास
‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ पर विशेष डॉ. मोहन चंद तिवारी अगस्त के महीने का भारत की आजादी के आंदोलनों से बहुत पुराना संबंध है. हमें जब आजादी नहीं मिली थी तब आज से 79 वर्ष पूर्व सन् 1942 में इसी महीने में नौ अगस्त को गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के लिए “भारत छोड़ो आंदोलन” (क्विट इंडिया मूमेंट)  के रूप में अपनी आखिरी मुहिम चलाई थी जिसे भारत के because इतिहास में “अगस्त क्रांति” के नाम से भी जाना जाता है. वर्ष 2017 में देश नौ अगस्‍त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना चुका है. उस उपलक्ष्य में संसद के दोनों सदनों में एक दिन की विशेष बैठक का आयोजन किया गया था और इस दिन संसद के नियमित कामकाज को छोड़कर सांसदों द्वारा केवल देश की आज़ादी प्राप्त करने में 'भारत छोड़ो' आंदोलन की भूमिका के महत्व पर गम्भीरता से चर्चा की गई थी. महात्मा गांधी महात्मा गांधी जी के नेतृत्व म...