Tag: झंकृति-2023

बाल कलाकार सृजन पाण्डेय बेंगलुरू में ‘नाट्य प्रज्ञा सम्मान’ से सम्मानित

बाल कलाकार सृजन पाण्डेय बेंगलुरू में ‘नाट्य प्रज्ञा सम्मान’ से सम्मानित

दिल्ली-एनसीआर
संस्कृति मंत्रालय-भारत सरकार व 'वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर' द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नृत्य, गीत, संगीत व नाटक, भारतीय शास्त्रीय कला रूपों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 'झंकृति' का आयोजन इस वर्ष अगस्त-दिसम्बर 2023 तक किया गया। 'झंकृति' दुनिया भर के युवा कलाकारों, वरिष्ठ कलाकारों और सांस्कृतिक उत्साही लोगों के लिए अपनी प्रतिभा, परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच है। इसका उद्देश्य नई प्रतिभाओं और उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करना और उनकी सराहना करना तथा पेशेवर विकास और भारतीय कला के उस्तादों के साथ बातचीत के अवसर प्रदान करना है। इस वर्ष 'झंकृति' ने कला के चार क्षेत्रों को मंच प्रदान किया है जिसमें गायन (शास्त्रीय/अर्ध-शास्त्रीय गायन), वादन (वाद्य/वाद्य), नृत्य (शास्त्रीय नृत्य रूप), और नाट्य (थिएटर) हैं। इस वर्ष झंकृति2023 प्रतियोगिता म...