उत्तराखंड : गाय के गोबर से बने बिजनेसमैन, नौकरी छोड़ लौटे पहाड़, सालाना होगी है इतनी कमाई
एक्सक्लूसिव
गाय को माता कहा गया है। यही गौ माता अब लोगों के बोझ बन गई है। लोग गौपालन को छोड़ते जा रहे हैं। गाय केवल दूध का जरिया नहीं है, जो लोग गाय को केवल एक पशु समझते हैं और दूध देना बंद होने के बाद गाय को छोड़ देते हैं। उनको यह पता नहीं है कि गाय का गोबर और गौमूत्र भी किसी की जिंदगी बदल सकता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गाय के गोबर ने एक इंजीनियर को बिजनेसमैन बना दिया। ऐसा बिजनेसमैन, जो सालाना करीब 12 से 14 लाख रुपये कमाते हैं। आज उनको देशभर में पहचान मिली है। यह पहचान केवल गाय के गोबर से ही मिली है।
आप सोच रहे होंगे कि गाय के गोबर से क्या कमाई हो सकती है? लेकिन, दिल्ली में इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपने गांव लौटे राकेश रावत की सफलता की कहानी आपके इस सवाल का जवाब है। राकेश के साथी सवेंद्र और शीशपाल रावत भी इस काम में उनके बराबर के सहयोगी हैं।
राकेश रावत और उनके साथियों ने पौड़...