उत्तराखंड : पत्रकार की रिहाई के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं
पौड़ी: पत्रकार आशुतोष नेगी की रिहाई के लिए महिलाओं ने सड़क जाम कर दी। आशुतोष पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने कि मांग को लेकर आज महिलाएं सड़क पर उतरी। महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी के खिलाफ शासन मीडिया में भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला।
पत्रकार आशुतोष नेगी के खिलाफ अगरोड़ा निवासी राजेश सिंह राजा कोली ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता लंबे समय से आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। पुलिस द्वारा एससी एसटी एक्ट मामले में आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की गई। जिस पर आशुतोष नेगी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि आशुतोष नेगी उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के परिजनों के साथ शुरू से ही खड़े थे। पत्रकार की गिरफ्...