अखरोट के पेड़ का बलिदान
फकीरा सिंह चौहान स्नेही
सड़क के किनारे बस को रोकते हुए ड्राइवर ने कहा, गांव आ गया है, सभी लोग उतर जाए. मैं बस की सीट पर गहरी नींद में सोया हुआ था. ड्राइवर मुझे जगाते हुए बोला, "बाबू जी, "आपको कौन से because गांव जाना है. "आप का भाड़ा यहीं तक का है. "मैं हकबका कर उठा, तथा बस का दरवाजा खोल कर सड़क के किनारे उतर गया.
ज्योतिष
हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो रही थी. भादो का महिना था. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली थी. पहाड़ों के बीचों-बीच श्वेत कुरेडी {कोहरे} के गोले उमड़ रहे थे. हर छोटे-छोटे नाले सफेद दूध की सैकड़ों धाराओ की तरह झरनों के रूप में प्रवाहित हो रहे थे. कभी घनघोर बादलों की गड़गड़ाहट कभी बिजली की चमक से मौसम बेईमान सा नजर आ रहा था. चुंकी गांव थोड़ा सड़क के ऊपर था. मेरे पास छाता भी नहीं था. घनघोर वर्षा तथा तेज हवा चलने की संभावना बढ़ रही थी. मेरे दिमाग में आया कि सड़क से लगे हुए ख...