आजाद का शैक्षिक स्वप्न और आज का सत्य

0
453

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (11 नवम्बर) पर विशेष

  • प्रो. गिरीश्वर मिश्र

मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में संस्कृति और सभ्यता के व्यापक सन्दर्भ में  समग्र भारत के लिए शिक्षा का स्वप्न  देखा था. उनकी जन्म तिथि को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के because रूप में स्मरण करते हुए हमारी दृष्टि आधुनिक भारत में शिक्षा के आरंभिक ढाँचे पर जाती है. मूलत: इस्लामी पृष्ठभूमि में शिक्षा-दीक्षा होने के बावजूद मौलाना भारत और आधुनिक पश्चिमी ज्ञान परम्परा से भलीभांति परिचित थे. स्वातंत्र्य आन्दोलन में उन्होंने अविभाजित भारत because की तरफदारी की थी और यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और भारतीयता के गौरव बोध को भी उन्होंने अनेक अवसरों पर व्यक्त किया था. विभाजन की पीड़ा उन्हें सालती थी. इसे वह राजनैतिक हार मानते थे पर वे सांस्कृतिक हार के लिए तैयार न थे.

प्रवासी

मौलाना अबुल कलाम आजाद

एक कवि, विद्वान, पत्रकार so और राजनेता मौलाना भारत की अंतरिम सरकार में 1947 में शिक्षा मंत्री बने और देश के भविष्य-निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ गए. नेहरू जी के नेतृत्व में  वे 1958 तक शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी को निभाए. स्वतन्त्र भारत में शिक्षा but का आयोजन कैसे किया जाय इसके लिए तथ्यों पर आधारित विचार करने के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग, प्राथमिक शिक्षा पर खेर समिति  और माध्यमिक  शिक्षा आयोग का काम उन्होंने शुरू कराया. इनके द्वारा तमाम तथ्य जुटाए गए but और भारत के लिए शैक्षिक नीति के विकास के लिए आधार तैयार हुआ. साथ ही because आवश्यक व्यवस्थाओं का  निर्माण और संस्थाओं की स्थापना का काम भी शुरू हुआ.  मौलाना के सामने प्रमुख सवाल था कि व्यापक लोकतांत्रिक और  मानवीय मूल्यों के साथ शिक्षा कैसे दी जाय?  इसके लिए क्या कदम उठाए जाय?.

प्रवासी

भारत में विभिन्न संस्कृतियों और जीवन शैलियों के विकास के  इतिहास को देखते हुए वह विविधता में एकता पर बल दे  रहे थे. वस्तुत: ‘ एकं सद विप्रा: बहुधा वदन्ति’ because के विचार को पहचानते हुए वे सत्य के प्रति बहुलता की दृष्टि के हिमायती  थे. सामान्य और सामाजिक शिक्षा के उपक्रम में इस बात को सतत स्मरण रखना जरूरी है. इस काम में शिक्षक की ख़ास भूमिका को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.

प्रवासी

पढ़ें— राजनीति में लोकतांत्रिक संस्कार की जरूरत

मौलाना शिक्षा को एशिया की सबसे बड़ी चुनौती मानते थे और उनकी दृष्टि में अंतरराष्ट्रीय शान्ति के लिए यह बेहद जरूरी आवश्यकता थी. वे ‘सामाजिक शिक्षा’ के जबरदस्त पक्षधर थे because जिसके तहत नागरिक अधिकार और कर्तव्य की शिक्षा so और आम जनता में एक तरह की शिक्षित मानसिकता का व्यापक पैमाने पर विकास हो सके. देश की सामाजिक स्थिति की जानकारी के साथ वे इसमें साहित्य, कला, नृत्य, नैतिकता, सहिष्णुता, और पारस्परिक सद्भाव सब को भी शामिल करते थे. वह आम आदमी के ह्रदय और बुद्धि दोनों को समृद्ध करना चाहते थे. वे साहस, उदार because नजरिया, सहिष्णुता और एकता पर बल देते थे और ऎसी समाज व्यवस्था को स्थापित करने के लिए प्रतिश्रुत थे जिसमें सामाजिक न्याय, सहयोग, उदार मानसिकता और तर्क बुद्धि से काम किया जाता हो.

प्रवासी

पढ़ें— स्कूली शिक्षा की वैकल्पिक राहें

इस लक्ष्य को पाने के लिए so उन्होंने अच्छी शिक्षा को संपत्ति और संसाधनों से ज्यादा महत्त्व दिया था. इसके बावजूद कि स्वयं मौलाना को औपचारिक शिक्षा नहीं मिली थी वे एक परिपक्व दृष्टि से संपन्न थे और स्वतन्त्र भारत के लिए एक उदार और समावेशी शिक्षा की वकालत की. भारत में विभिन्न संस्कृतियों और जीवन शैलियों के विकास के  इतिहास को देखते हुए वह विविधता में एकता पर बल दे  रहे थे. वस्तुत: but ‘एकं सद विप्रा: बहुधा वदन्ति’  के विचार को पहचानते हुए वे सत्य के प्रति बहुलता की दृष्टि के हिमायती  थे. सामान्य और सामाजिक शिक्षा के उपक्रम में इस बात को सतत स्मरण रखना जरूरी है. इस काम में शिक्षक की ख़ास भूमिका को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.

प्रवासी

सभी सांकेतिक फोटो​ पिक्सबे.कॉम से साभार

आजाद की शैक्षिक दृष्टि उनके जीवन-दर्शन से जुड़ी थी. उनके लिए शिक्षा से मानवीय क्षमताओं का विकास होता है और मानवीय जीवन जीना संभव हो पाता है. वे मानते थे कि so शिक्षा हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे पूरा करना सरकार का अनिवार्य कर्तव्य है. शिक्षा देने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके माध्यम से पूरे समाज में मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करना है. चरित्र-निर्माण because की दृष्टि से शिक्षा द्वारा सत्य, न्याय, सहयोग और एकता, साहस, सभ्य  व्यवहार और विनम्रता का विकास होना चाहिए. आजाद यह भी मानते थे कि सद्य: स्वतन्त्र हुए देश के लिए सामाजिक शिक्षा की व्यवस्था बहुत जरूरी है. इसके अंतर्गत साक्षरता, नागरिक के अधिकार- कर्तव्य की जानकारी और आम जन में शिक्षित मानसिकता का विकास हो सके इसके लिए उन्होंने विशेष कार्यक्रम भी शुरू किया था. so इसी तरह राष्ट्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए विज्ञान but और प्रौद्योगिकी की शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने कई कदम उठाए. राष्ट्रीय एकता और सर्वधर्म समभाव के विकास को  पाठ्यचर्या स्थान देने के लिए प्रयास  किया. वे वैश्विक स्तर पर एकता और समझदारी के लिए शिक्षा में व्यापक दृष्टि  को प्रोत्साहित कर रहे थे.

प्रवासी

देश की जरूरतों को देखते हुए गांधीवादी मूल्यों के विकास, अध्यापक-प्रशिक्षण, पुस्तकालयों का विस्तार हिंदी तथा अन्य भाषाओं का विकास दिव्यांगों और अनुसूचित because तथा जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सहायता,  युवक कल्याण और शारीरिक शिक्षा आदि तमाम क्षेत्रों में आधारभूत व्यवस्था शुरू करने का काम उनकी देख-रेख में आरम्भ हुआ. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् को पुनर्संगठित कर so अनेक तकनीकी संस्थाओं के आरम्भ का मार्ग प्रशस्त किया.

प्रवासी

मौलाना शिक्षा के लोकतंत्रीकरण में विश्वास करते थे. माध्यमिक स्तर  तक की शिक्षा तक सबको पहुंचाना चाहते थे और प्रौढ़ शिक्षा और स्त्री शिक्षा पर भी बल दिया. जाति तथा वर्ग के because शोषण से मुक्ति के लिए वे शिक्षा के अवसरों की समानता को बेहद जरूरी मानते थे. राज्य की भाषा, हिन्दी और अंग्रेजी के साथ त्रिभाषा के सूत्र को भी उन्होंने समर्थन दिया था. वे पूरे देश में मजबूत प्राथमिक शिक्षा चाहते थे. देश की जरूरतों को देखते हुए गांधीवादी मूल्यों के विकास, अध्यापक-प्रशिक्षण, पुस्तकालयों का विस्तार हिंदी तथा अन्य भाषाओं का विकास दिव्यांगों because और अनुसूचित तथा जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सहायता, युवक कल्याण और शारीरिक शिक्षा आदि तमाम क्षेत्रों में आधारभूत व्यवस्था शुरू करने का काम उनकी देख-रेख में आरम्भ हुआ. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् को पुनर्संगठित कर अनेक तकनीकी संस्थाओं के आरम्भ का मार्ग प्रशस्त किया.

प्रवासी

मौलाना चाहते थे कि प्राथमिक स्तर  पर अनुभव के आधार पर पढाई हो. माध्यमिक स्तर पर कौशलों पर जोर दिया था. but उच्च शिक्षा के  स्तर को उन्नत करने और विषयवस्तु को but समृद्ध करने के लिए भी कार्य किया. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि-शिक्षा की दिशा में प्रयास किया. परीक्षा में सुधारों की ओर  भी ध्यान आकृष्ट किया था. अध्यापकों में सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना के विकास के साथ उनकी स्थित्ति को सुधारने because की चिंता भी उन्हे थी. शिक्षक- प्रशिक्षण पर भी जोर दिया. उनके विचार व्यापक थे पर उनका कार्यान्वयन संसाधनों की अनुपलब्धता व  राजनैतिक इच्छाशक्ति अभाव में  समुचित ढंग से नहीं हो सका. शुरू में पञ्च वर्षीय योजना में शिक्षा को जगह ही नहीं मिली और मौलाना के जोर देने पर ध्यान गया पर पर्याप्त संसाधन नही मिले.

प्रवासी

मौलाना ने पुरानी विरासत और लालफीताशाही वाले सरकारी तौर तरीके को ले कर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. धीरे-धीरे संसाधन में सुधार हुआ है पर शिक्षा अभी भी देश की वरीयता so नहीं बन सकी है और कई मोर्चों पर बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है. अब देश के सामने एक नई शिक्षा नीति पेश हुई है जिसमें संरचना, प्रक्रिया और लक्ष्यों को ले कर महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए हैं. आज विद्यार्थियों की संख्या, but अभिरुचियों  और सम्भावनाओं को ले कर चुनौतियों की जटिलता ज्यादा है. पर एक आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण के लिए भारतीय समाज और संस्कृति की आकांक्षाओं का आदर करते हुए जरूरी बदलाव के becauseसाथ शिक्षा को जीवनदान देना ही होगा. शिक्षा का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

(लेखक शिक्षाविद् एवं पूर्व कुलपतिमहात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here