Home ट्रैवलॉग क्या है रेशम मार्ग?

क्या है रेशम मार्ग?

0
क्या है रेशम मार्ग?

मंजू दिल से… भाग-21

  • मंजू काला

वोल्गा से लेकर गंगा तक  के प्राणी ने अपनी जरूरतों के लिए हजारों मीलों का सफर तय  किया  है! कभी उसने शिकार की खोज में यात्रा की, तो  कभी आशियाने के लिए वह भटकता रहा है!  शनै-शनै जब  उसमें थोड़ी चेतना  की सुगबुगाहट हुई तो उसने  व्यापार के लिए  भी यात्राएं  आरंभ कर दी!   इन  because यात्राओं मेंअपने मवेशियों को ही उसने अपना सहचर बनाया! पुराने  समय  में कच्चे पक्के रास्तों पर चलने के लिए  पासपोर्ट और वीजा की जगह  हौसलों की जरूरत होती थी.  टेढे-  मेढे  रास्ते, मौसम की अनिश्चितता, जंगली जानवरों और लुटेरों का हर सफर करने वाले को सामना करना पड़ता था. ऐसा ही एक मार्ग हुआ करता था #रेशम_मार्ग या #सिल्क_रूट. यह मार्ग ईसा से लगभग दो सौ साल पहले से ईसा की दूसरी सदी तक बहुत फला-फूला. उस समय चीन के हान वंश का शासन हुआ करता था. चीन से मध्य एशिया होते हुए यूरोप से because यह मार्ग अफ्रिका तक जुड़ा हुआ था.

ज्योतिष

यह वह दौर था जब दुनिया में पहbecause ली बार चीन में रेशम का चलन शुरू हुआ था,तो चीन से व्यापारी रेशम को इस मार्ग के द्वारा दुनिया के दूसरे कोनो तक पहुंचाने लगे. लगभग साढ़े छह हजार किलोमीटर में फैले हुए इस मार्ग के किनारे किनारे कई संस्कृतियां विकसित हुईं तो कभी कभी इस रास्ते से लुटेरों के हमले भी हुए. ताम्रलिप्ती,लेह,जैसलमेर,मथुरा,बनारस जैसे शहर सिल्क रोड से जुड़े हुए थे.भारत से कालीमिर्च,हाथीदांत,कपडों का व्यापार होता था तो दूसरे देशों से सोना,चांदी,शराब चाय, भारत तक पहुंचती थी.

ज्योतिष

ठंडे रेगिस्तान में फैले हुए इस मार्ग का सफर ऊंटों या घोड़ों की सहायता से तय किया जाता था. ईरान, इराक, तुर्की, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, मंगोलिया, पाकिस्तान, because भारत, बांग्लादेश, मिश्र, सीरिया जैसे देश इस मार्ग से जुडे हुए थे. इस मार्ग पर बहुत कम व्यापारी थे जिन्होने पूरा रास्ता तय किया हो वे अपना सामान दूसरे व्यापारियों को बेच देते और उनसे जरूरत का सामान खरीद लिया करते थे. मार्कोपोलो ने इसी रास्ते से सफर किया था.

ज्योतिष

कहा जाता है चाय,चीनी और because रेशम ही इस मार्ग से होते हुए दुनिया में नहीं फैला बल्कि प्लेग जैसी महामारी भी इसी रेशम मार्ग से.. दुनिया में फैली थी!

ज्योतिष

यह  रेशम मार्ग चीन और पडोसी देशों को जोड़ने वाला पैदल और घोड़ों का रास्ता था, जो कि 6500 किमी लंबा था !  यह रास्ता तिब्बत के ल्हासा से नाथूला होकर भारत में पहुँचता था. यह वह थलीय रास्ता  है, जिसे चीन के हान राजवंश के महान् यात्री चांगछयान ने खोला था, जो पश्चिम हान राजवंश की राजधानी छांग आन because से पश्चिम में रोम तक पहुंचता था. इस मार्ग के उत्तर और दक्षिण में दो शाखाएँ.. थी!(रास्ते थे)  दक्षिणी रास्ता तुन हुंग नगर से शुरू हुए, यांग क्वान दर्रे से हो कर पश्चिम की दिशा में खुनलुन पर्वत तलहटी में आगे चलते हुए छुड़ लिन पर्वत को पार करता था, और आगे ताय्येजी (आज के सिन्चांग और अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर पूर्व क्षेत्र में) पहुंचता था, फिर आगे आनशी यानी फ़ारसी (आज का ईरान) और थ्यो जी (आज के अरब प्रायद्वीप में) से हो कर प्राचीन रोम तक पुहंचता था.

ज्योतिष

उत्तरी रास्ता तुनहुंग से आरंभ हुए युमन दर्रे से हो कर थ्येन शान पर्वत की दक्षिणी तलहटी में छुड़लिन पर्वत को पार कर ताय्वान व खानच्यु (आज के मध्य एशिया में) से गुजर कर पश्चिम दक्षिण की दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिणी रास्ते से जा मिलता था.

इस मार्ग को प्राचीन चीनी सभ्यता के व्यापारिक और सामरिक मार्ग के रूप में भी जाना जाता है! पहले रेशम के ब्यौपारी  चीनी साम्राज्य के उत्तरी छोर से पश्चिम की ओर जाते थे! लेकिन because फिर मध्य एशिया के कबीलों से उनका सम्पर्क हुआ और धीरे-धीरे यह मार्ग चीन मध्य एशिया, उत्तर भारत, आज के ईरान होता   हुआ रोम तक पहुँच .. गया! पते की बात तो यह है कि इस मार्ग पर केवल रेशम का ही व्यौपार नहीं होता था, अपितु इससे जुड़े .. नगरपति,  ग्रामिक व कबीलाई अधिपति अपने-अपने उत्पादों का व्यौपार करते थे!, और अपने इस लेख के माध्यम से मै इस  रेशम मार्ग  के कुछ अनसुलझे तथ्यों की ओर भी  ध्यान आकर्षित करना  चाहुंगी!

ज्योतिष

सिल्क रुट का मानचित्र – भूमार्ग लाल रंग में हैं और समुद्री मार्ग नीले रंग में. विकिपीडिया से साभार

व्यापारिक नज़रिए से देखें तो चीन  इस मार्ग द्वारा रेशम, चाय और चीनी मिटटी के बर्तन भेजता था,  और..भारत मसाले, हाथीदांत, कपड़े, काली मिर्च और कीमती पत्थर भेजता because था व रोम से सोना, चांदी, शीशे की वस्तुएँ, शराब, कालीन और गहने आते  थे. हालांकि ‘रेशम मार्ग’ के नाम से लगता है कि यह एक ही रास्ता था! वास्तव में बहुत कम लोग इसके पूरे विस्तार पर यात्रा कर पाते थे. अधिकतर व्यापारी इसके हिस्सों में एक शहर से दूसरे शहर सामान पहुँचाकर अन्य व्यापारियों को बेच देते थे और इस तरह सामान हाथ-दर-हाथ, बदल-बदलकर हजारों मील दूर तक  पहुँच जाता था. शुरू में रेशम मार्ग पर व्यापारी अधिकतर भारतीय और बैक्ट्रियाई थे, फिर सोग़दाई हुए और  फिर.मध्यकाल में ईरानी और अरब ज़्यादा थे.

ज्योतिष

रेशम मार्ग कोई  स्थान न हो कर एक रास्ता था! जिस पर  बौद्ध भिक्षु भी  यात्रा करते थे! यहां तक   की 627-653ईसा में ह्वेनसांग भी इसी सिल्क रूट से भारत आया था! यह  मार्ग एक सड़क  या सड़क पर because लगने वाला एक बाजार या, फिर किसी एक बाजार से होकर गुजरने वाली एक सड़क भर नहीं थी,  बल्कि यहाँ एक  पूरी संस्कृति निवास करती थी! यह  वो इलाका था जिसमें छोटे-छोटे ढेर सारे बहुरंगी बाजार थे और ढेर सारी सड़कें थी.

ज्योतिष

यह मार्ग चीन और रोम के बीच के व्यापार का मार्ग भर नहीं था, यह मार्ग विश्व के एक बड़े इलाके को आपस में जोड़ता  भी था ! जिसमें चीन और रोम के अलावा भारत और कई देश because आते थे. इसका कोई प्रारंभ बिंदु नहीं था!!!,  चीन को इसका प्रारंभ बिंदु माना जाता है. इसका कोई अंतिम स्थल भी नहीं था!!, जैसा कि आज रोम को इसका अंतिम स्थल बता दिया जाता है. सिल्क रूट की एक और विशेषता थी, और यह विशेषता थी उसका एक खास संस्कृति का अनुगामी होना. और यह संस्कृति थी भारत की. हमारे देश की!

ज्योतिष

 जी..!!!, हमें सिल्क रोड की वास्तविकता समझने के लिए  उसके इतिहास और भूगोल को समझना होगा. यहाँ पर मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ, के आज रेशम मार्ग  की व्याख्या कर रहे हैं.., because उससे पहले यह जरूरी है कि हम उस पूरे इलाके की  सांस्कृतिक राजनीतिक और भौगोलिक स्थिति  को जान लें!   इस परिपेक्ष में हमें भारत और चीन के ऐतिहासिक प्रभावों का अध्ययन करना होगा!

ज्योतिष

सबसे पहले…तो हमें यह समझना चाहिए कि सिल्क रूट हो या फिर सिल्क रोड, यह नाम ही मिथ्या है. इस मार्ग को यह नाम अभी हाल में उन्नीसवीं शताब्दी में वर्ष 1877 में एक जर्मन भूगोलवेत्ता फर्डिनेंड वॉन रिक्थोफेन ने दिया. सिल्क रोड शब्द प्रयोग करने वाला दूसरा व्यक्ति भी एक जर्मन भूगोलवेत्ता था. ऑगस्ट हरमन नामक इस because भूगोलवेत्ता ने वर्ष 1915 में एक लेख लिखा जिसका शीर्षक था #द सिल्क रोड्स फ्रॉम चाइना टू द रोमन एंपायर# जेम्स ए मिलवार्ड अपनी पुस्तक #द सिल्क रोड, ए वेरी शॉर्ट इंट्रोडक्शन#,  में लिखते हैं, ‘इसने एक और भ्रामक समझ को बढ़ावा दिया जो कि आज भी इसके साथ जुड़ी हुई है. इसके अनुसार इस मार्ग का महत्व केवल चीन और भूमध्यसागरीय घाटी यानी कि पूरब और पश्चिम को जोडऩे में है. परंतु केवल मार्ग के केवल दो छोरों पर ध्यान देने से कई बिन्दू गायब हो जाते हैं.

ज्योतिष

सबसे पहले तो इस यूरेशीय अंतरदेशीय व्यापार में सिल्क यानी कि रेशम का इतना अधिक महत्व नहीं रहा है. because वास्तव में इस मार्ग पर अनेक सामानों, जिसमें पालतू घोड़ों, सूती वस्त्र, कागज और बारूद महत्वपूर्ण हैं, और विचारों का आदान-प्रदान होता रहा है जिनका कि रेशम से कहीं अधिक व्यापक प्रभाव पड़ा. #मिलवार्ड आगे बताते हैं कि हमें यह नहीं समझना चाहिए के सिल्क रोड में केवल पूरब-पश्चिम का व्यापार शामिल था जो कि इस महाद्वीप के मध्य के मैदानी इलाकों में फैला था.

ज्योतिष

 ऐसा करके हम उन क्षेत्रों की because उपेक्षा कर देंगे जिनमें प्रमुखत: उत्तरी भारत और आज का पाकिस्तान आते हैं,   और जो न केवल इस व्यापार का मुख्य केंद्र थे, बल्कि जिसका सूती वस्त्रों तथा बौद्ध विचारों के रूप में सामानों तथा विचारों के यूरेशियन आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण योगदान था.

ज्योतिष

अब प्रश्न उठता है कि क्या इससे पहले इस मार्ग का अस्तित्व नहीं था या फिर इस मार्ग का कोई नाम नहीं था? यदि हम अस्तित्व की बात करें तो इस मार्ग का अस्तित्व तो था!!!, आखिर तभी तो रिक्थोफेन को इसका नामकरण करने की सूझी.

तो क्या इस मार्ग का कोई नाम नहीं था? यूरोपीयों की बात करें तो संभव है कि उन्हें इसका नाम न पता हो, परंतु भारत की अगर हम बात करें तो भारत में इसका नाम था! और यह because नाम था “उत्तरापथ” !  हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत इस मार्ग का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण  ब्यौपारी रहा है. चीन का तो इस पूरे व्यापार में बहुत ही छोटा सा हिस्सा हुआ करता था. जी  हाँ,  मुख्य व्यापार भारत का  ही था !  और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्य राजनीतिक संरक्षण भी वर्षों तक भारत का ही रहा है.    अब..आप  सोच रहे होंगे  के फिर रिक्थोफेन ने इसका नया नामकरण करने की आवश्यकता क्यों महसूस की होगी, वह भी ऐसा नाम जिससे इस मार्ग में चीन की प्रमुखता दिखने लगे? तो जानिए वास्तव में यूरोप भारत को दबाने और चीन के वर्चस्व को उभारने के लिए ऐसा कर रहा था.

ज्योतिष

“सिल्क रूट ” या रोड… या फिर हिंदी में कहें तो रेशम मार्ग का नाम सुनने से लगता है कि इस मार्ग से प्रमुख व्यापार रेशम का होता रहा होगा. रेशम का प्रारंभिक तथा प्रमुख उत्पादक because चीन रहा है. भारत में भी रेशम चीन से ही आया है. चीन का वातावरण रेशम के उत्पादन के लिए सर्वाधिक अनुकूल है.

ज्योतिष

आचार्य चाणक्य ने भी अपने ग्रंथ अर्थशास्त्र में चीन से रेशम का व्यापार करने की बात लिखी है. परंतु इस मार्ग पर होने वाले व्यापार में रेशम का हिस्सा कितना रहा होगा? इसका अनुमान because हम इस बात से लगा सकते हैं कि रेशम  की तत्कालीन और आज के जन-जीवन में भी कितनी भूमिका है.. न तबके सामाजिक ताने- बाने में रेशम इतनी जरूरत की वस्तु रही थी.. न आज  रेशम इतना जरूरी है! रेशम तब भी अमीर-उमरांवों के भोगविलास की वस्तु थी.. और आज भी अमीरों की वार्डरोब की शोभा!

ज्योतिष

हमारे सामाजिक ढांचे में रेशम को आज भी एक विलासिता की वस्तु ही  समझा जाता है!

 सामान्यत: अमीर लोगों के प्रयोग का because वस्त्र!, साधारण और गरीब लोग रेशम को निहार तो सकते हैं, परंतु पहन नहीं सकते. प्राचीन काल में तो रेशम भारत के अलावा यूरोप सहित अन्य सभी इलाकों के लिए अत्यंत ही मंहगा वस्त्र था. मिश्र और रोम के छोटे से इलाके को अगर हम छोड़ दें तो मध्य एशिया, यूरोप और अफ्रीका के लोगों की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तो सूती वस्त्र भी प्राप्त नहीं थे.  अब..ऐसे में हम सोचें कि मात्रा के हिसाब से रेशम व्यापार की सबसे प्रमुख वस्तु रही होगी तो हम ..मूर्ख ही कहे जाएंगे. व्यापार हमेशा  जनसुलभ वस्तुओं का ही अधिक  लाभकारी होता है!  इसलिए यह  जानना आवश्यक है कि इस मार्ग से और किन किन वस्तुओं का व्यापार होता था.

इस मार्ग से होने वाले व्यापार की प्रमुख वस्तुएं थीं, सभी प्रकार के वस्त्र, जिसमें सूती वस्त्र बड़ी मात्रा में थे, मसाले, नील, शक्कर, चावल और घोड़े-गाय जैसे पशु आदि. because यदि हम “अलबिरूनी ” से लेकर# प्लीनी द जूनियर # तथा सीनियर तक के प्राचीन वर्णनों को पढ़ें, तो हमें ज्ञात होगा कि मिश्र और रोम के लिए भारत के सूती वस्त्र तथा मसाले की बड़ी आकर्षण का विषय थे. इन दोनों ही वस्तुओं की केवल मिश्र और रोम ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बहुत मांग थी. प्लीनी से लेकर #बर्नियर # तक लिखते हैं कि भारतीय मसालों के कारण पूरी दुनिया का सोना और चाँदी भारत में आकर एकत्र  हुए जा रहे हैं.

ज्योतिष

#बर्नियर तो लिखता है कि भारत के पास व्यापार करने के लिए मसाले और वस्त्र हैं, परंतु ऐसा कुछ नहीं है जो वह बाहर वालों से ले. भारत के बाहर ऐसा कुछ होता ही नहीं है जिसका because भारत में अभाव हो. ऐसे में भारत से व्यापार करने के लिए सोना और चाँदी ही एकमात्र विकल्प बचता है. हम इसे व्यावहारिक रूप में भी देख सकते हैं. भारत को सोने की चिडिय़ा कहा जाता रहा है, परंतु भारत में सोने का उत्पादन अधिक नहीं होता. फिर यह सोना आता कहाँ से था?  जाहिर है..यह सोना भारत में व्यापार के द्वारा दुनियाभर से आता था!!!

ज्योतिष

कहा जा सकता है कि भारत इस व्यापार में सामानों की आपूर्ति भले ही करता रहा हो, परंतु व्यापार पर तो चीन और अन्य देशों का ही कब्जा रहा होगा. परंतु यह बात भी सच नहीं है. because अत्यंत प्रारंभिक काल से ही इस पूरे इलाके में भारतीय व्यापारियों के लंबे काफिलों का एकाधिकार रहा है. व्यापार के मामले में भारतीयों का न तो पहले कोई सानी रहा है और न ही आज है. उन्नीसवीं शताब्दी तक विश्व व्यापार में भारतीय व्यापारी प्रमुख भूमिका में रहे हैं. स्कॉट सी. लेवी की पुस्तक कारवाँ, हिंदू मर्चेंट्स ऑन द सिल्क रोड, की भूमिका में गुरुचरण दास लिखते हैं-

ज्योतिष

‘हिंदू व्यापारी मध्य एशियायी अर्थव्यवस्था के केंद्र बिंदू थे. वे रोपाई के मौसम में रोपाई के लिए किसानों को ऋण दिया करते थे, कटाई के मौसम में उनकी फसल खरीदा करते थे, because और उनके परिवहन की भी व्यवस्था करते थे. स्थानीय शासक उनकी इन सेवाओं का काफी सम्मान करते थे, जिनके कारण उनकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ रहती थी और करों का संग्रह बढ़ता था. इसके बदले में शासक भारतीय व्यापारियों को अपने शिविरनुमा काफिले में शांति और सम्मान से रहने की सुविधा देते थे, जहाँ वे होली-दिवाली जैसे त्योहार मनाते थे. उनके साथ ब्राह्मण भी होते थे जो सारे कर्मकांड करवाते थे. इनकी केवल एक परंपरा से स्थानीय कठमुल्ले मुसलमानों को समस्या थी – मृतकों का अंतिम संस्कार करने की परंपरा. इसलिए बुखारा के अमीर ने  शमशान के पास सेना की एक टुकड़ी तैनात कर रखी थी, ताकि कोई उन्हें परेशान न कर पाए.

ज्योतिष

इसके आगे गुरुचरण दास लिखते हैं – “बुखारा के उज्बेक खानों ने अपने प्रशासन में एक पद ही बना दिया था यसावुल ई हिंदुआन – हिंदुओं का रक्षक जिसका काम था हिंदू व्यापारियों के because कल्याण की चिंता करना और बहुसंख्यक असहिष्णु मुसलमान समुदाय को दिए गए कर्ज की वसूली में उनकी सहायता करना.” फारसी सफाविद साम्राज्य (1501-1722) ने भी समान रूप से हिंदू व्यापारियों और उनके काफिले की रक्षा की और मुस्लिम लोगों के बीच रहते हुए उन्हें अपने रीति-रिवाजों का पालन करने की छूट दी थी!

ज्योतिष

समझने की बात यह है कि ऐसा केवल व्यापार के कारण नहीं होता था. मुस्लिम शासक केवल धन के लिए हिंदुओं को अपनी परंपराओं के पालन की छूट नहीं देते थे. उन पर अभी तक because इस्लाम के कट्टरवादिता का प्रभाव अधिक नहीं हो पाया था और वे भारतीय उदात्त परंपरा के अनुसार ही व्यवहार कर रहे थे. जब शासकों पर भी इस्लामी कट्टरता का प्रभाव बढ़ा तो केवल ईरान के इस्फाहान में 25 हजार हिंदू व्यापारी मारे गए.

ज्योतिष

इस पूरे विवरण से कई बात साफ हो जाती है. पहली बात तो यह कि भारतीयों का इस व्यापार क्षेत्र पर लंबे समय तक कब्जा रहा है और वे भारतीय अधिकांशत: हिंदू ही थे. दूसरी बात यह कि वे अपने काफिले के साथ ब्राह्मणों को भी लेकर चलते थे और अपने त्यौहार आदि भी मनाते थे. इसका तात्पर्य हुआ कि वे केवल घुमंतु लोग नहीं थे. because व्यापार के लिए वे घूमते भी थे, परंतु डेरा डाल कर भी रहते थे. इसका एक और प्रमाण  शमशान का होना है.  ये इसलिए..होते थे ताकि लंबे समय  तक सफर में रहने पर लोगों की मृत्यु  हो जाऐ तो  ..वे भारत वापस आने की बजाय वहीं उनका अंतिम संस्कार  हो जाया करे!  शमशानों..की स्थाई व्यवस्था ही रही होगी, तभी वहाँ सेना की टुकड़ी रखी गई  होगी!

ज्योतिष

 यहाँ ध्यान देने की बात यह भी है कि बुखारा उज्बेकिस्तान में आता है, जो कि कभी भी चीन का हिस्सा नहीं रहा है. वास्तव में यदि हम कथित सिल्क रोड का नक्शा देखें तो इसका अधिकांश हिस्सा चीन के बाहर ही है, चीन के अंदर तो इसका कठिनाई से 10 प्रतिशत भाग ही होगा. कथित सिल्क रोड का बड़ा भाग चीन से बाहर ही रहा है और उस पूरे भाग पर भारतीय व्यापारियों का अधिकार रहा है. उन इलाकों में अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग वर्गों का शासन रहा है. because प्राचीन काल में यानी कि सातवीं-आठवीं शताब्दी में इस्लाम के प्रादुर्भाव और विस्तार से पहले तक इस पूरे इलाके में भारतीय राजाओं का ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शासन रहा है. इस्लाम के विस्तार के बाद जब यहाँ की जनता और शासकों का मतांतरण हो गया, तब भी इस पूरे इलाके में लंबे समय तक एक प्रकार का सांप्रदायिक सद्भाव बना रहा है. इसका एक बड़ा कारण रहा है भारतीय उदात्त जीवनमूल्यों का इस पूरे इलाके में प्रभाव. पहले सनातन भारतीय परंपरा और फिर उसी परंपरा को आगे बढ़ाती बौद्ध परंपरा के प्रभाव में मध्य एशिया और यूरेशिया के पूरे इलाके में शांति और सद्भाव का वह वातावरण बना रहा जिसमें व्यापार खूब फला-फूला.

ज्योतिष

यह बात भी गौर-ए-तलब है because  कि जिस कथित सिल्क रोड को चीनी पहचान से जाना जा रहा है, वह पूरा इलाका कभी चीन में रहा ही नहीं है. चीनी तूर्किस्तान के नाम से प्रसिद्ध सिक्यांग आदि जो इलाके आज चीन में हैं, वे भी वर्ष 1945-50 के पहले कभी चीन because में नहीं रहे. यदि हम विभिन्न शताब्दियों में चीन के नक्शे को देखें तो 220 ईसा पूर्व के हान राजवंश से लेकर चौदहवीं शताब्दी में युवान राजवंश के ठीक पहले तक ये सारे इलाके भारतीय प्रभावक्षेत्र में ही रहे हैं.

ज्योतिष

युवान राजवंश भी वास्तव में चीनी राजवंश नहीं है, वह मंगोल राजवंश है और उस काल में चीन मंगोलों का गुलाम था. यहाँ हमें यह भी समझना चाहिए कि चीन की यह because गुलामी भारत में इस्लामी शासन से नितांत भिन्न था. एक तो पूरे भारत में कभी इस्लामी शासन नहीं रहा. दूसरे, भारत में इस्लामी शासन के दौरान भी भारत का because जनमानस कभी गुलाम नहीं हुआ और यहाँ के राजवंश भी हमेशा उनसे स्वाधीनता हेतु लड़ते रहे, और तीसरे, शासन के अलावा व्यापार, उत्पादन, खेती, साहित्य, धर्म तथा दर्शन सभी कार्य स्वतंत्र रीति से चलते रहे. चीन की हालत ऐसी नहीं थी. उसके संपूर्ण जीवन पर मंगोलों का गंभीर प्रभाव रहा. खेती-व्यापार से लेकर धर्म-दर्शन तक पर मंगोलों की सत्ता ने गहरा प्रभाव डाला.

ज्योतिष

इसलिए चीन जिस इतिहास के बल पर कथित सिल्क रोड पर अपने प्रभावक्षेत्र की बात कर रहा है, वह वास्तव में गुलाम चीन  पर मंगोल राजवंश का प्रभाव  होने के कारण है! because दावा किया जाता है कि लगभग 220 ईसा पूर्व में हान राजवंश के समय में चीन ने इस व्यापारिक मार्ग को विकसित किया. यदि हम” हान” राजवंश के समय के चीन का नक्शा देखें तो साफ हो जाता है कि उस समय चीन की सीमाएं तिब्बत और तत्कालीन खोतान यानी कि वर्तमान सिक्यांग से कहीं पीछे सिकुड़ी हुई थीं. because इसी काल में बाहरी आक्रमणों से सुरक्षा के लिए चीन अपनी महान दिवाल बना रहा था. उन दिवालों को देखें तो पता चलता है कि उस काल में चीन की सीमाएं काफी संकुचित रही हैं और उस पूरे काल में चीन बाहरी आक्रमणों से रक्षा में ही परेशान और व्यस्त  रहा है. ऐसे में वह कोई व्यापारिक मार्ग और वह भी पूरे यूरेशिया के क्षेत्र में विकसित कर दे, यह मूर्खतापूर्ण प्रलाप ही जान पड़ता है. सच्चाई यह है कि उस पूरे काल में यूरेशिया के इस इलाके में भारतीय राजवंशों का जबरदस्त प्रभाव रहा है.

ज्योतिष

आधुनिक कालगणना के अनुसार भारतीय कुषाण राजवंश का काल पहली से चौथी शताब्दी का है. कुषाणों के काल में यूरेशिया के लगभग इलाकों में भारतीय सांस्कृतिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है. हालांकि चीन के इतिहासकारों और स्रोतों का दावा है कि कुषाण एक चीनी समुदाय यू ची मूल के हैं, परंतु कुषाणों का सामाजिक तथा सांस्कृतिक मूल भारतीय ही है. यह हम आज देख सकते हैं कि हानवंशी चीन की संस्कृति किस प्रकार साम्राज्यवादी और असहिष्णु है, तिब्बती हों या because उइगर, मंगोल हों या फिर मांजू चीन की संस्कृति प्रारंभ से विस्तारवादी ही रही है. उसकी कठिनाई यह रही है कि अधिकांश समय चीन विभिन्न पड़ोसी ताकतों से हारता ही रहा है, चाहे वे मांचू रहे हों, या मंगोल रहे हों या फिर मध्य एशियायी तूर्क. पहली बार यूरेशिया के संपर्क में चीन तेरहवीं शताब्दी में मंगोलों के चीन पर अधिकार करने और पूरे यूरेशिया में साम्राज्य विस्तार करने के बाद ही आया है. उससे पहले चीन का सीधा संपर्क बिल्कुल भी नहीं रहा है. वह हमेशा अपनी सुरक्षा में ही व्यस्त रहा है व्यापारिक मार्ग विकसित करना तो दूर की बात है. उससे पहले चीन का जो भी संपर्क रहा है, वह भारत के रास्ते ही रहा है.

ज्योतिष

इसलिए चीन जिस इतिहास के बल पर कथित सिल्क रोड पर अपने प्रभावक्षेत्र की बात कर रहा है, वह वास्तव में गुलाम चीन पर मंगोल राजवंश का प्रभाव  के कारण,  यह भी हमें जानना चाहिए कि मंगोल दिखने में भले ही चीनी जैसे हों, उनकी संस्कृति पर भारतीय प्रभाव काफी गहरा और दर्शनीय है. मंगोल सम्राट चंगेज खाँ से लेकर because कुबलाई खाँ तक सभी भारतीय उदात्त जीवनमूल्यों को ही प्रश्रय देते आए हैं. इसलिए मध्य एशिया के इस व्यापारिक पथ, उत्तरापथ पर कभी भी भारतीयों और हिंदुओं को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और वे चीन से लेकर पश्चिमोत्तर में रूस, मध्य में ईरान, अरब और दक्षिण-पश्चिम में भूमध्यसागरीय यूरोपीय देशों और अफ्रीका तक निर्बाध व्यापार करते रहे. इस पूरे इलाके में भारतीय हिंदू प्रभाव के अनेक सूत्र पुरातात्विक खुदाई में भी प्राप्त होते रहे हैं. मंगोलिया और सिक्यांग के इलाके की चर्चा भारतीय धरोहर के नवंबर-दिसंबर, 2016 के अंक में विस्तार से की जा चुकी है. यूरेशिया के क्षेत्र में भारत के सांस्कृतिक प्रभाव को भी आसानी से देखा जा सकता है.

ज्योतिष

वास्तव में सिल्क रोड को एक रोड के रूप में देखने से यही समस्या आती है. इसे हमें एक क्षेत्र के रूप में ही देखना होगा. जब हम इसे एक क्षेत्र के रूप में देखेंगे तो केवल व्यापार महत्वपूर्ण नहीं रह जाएगा, बल्कि विचारों और संस्कृतियों का परस्पर जुड़ाव तथा विनिमय अधिक महत्व की वस्तु होंगे और इसमें चीन का योगदान शून्य ही है. जो भी योगदान है, वह भारत का है. इसी बात को वैलेरी हानसेन अपनी पुस्तक द सिल्क रोड ए न्यू हिस्ट्री में लिखती हैं, ‘इन कागजातों से मुख्य खिलाडिय़ों, व्यापार की सामग्रियों, काफिलों के आकार और इस व्यापार के मार्ग में पडऩे वाले स्थानीय लोगों पर होने वाले प्रभाव को समझना संभव हो पाता है. ये सिल्क रोड के वृहत्तर प्रभावों को भी स्पष्ट करती हैं, विशेषकर आस्था संबंधी विश्वासों और तकनीकों जिन्हें अपने युद्ध-जर्जर इलाकों से भाग कर आए हुए विस्थापित लोग अपने साथ लेकर आए. …भारत में जन्मे बौद्ध मत जो चीन में काफी लोकप्रिय हो चुका था, का निश्चित ही सबसे because अधिक प्रभाव था, परंतु बेबीलोन के मैनिकेइज्म, जरथ्रुष्टवादियों तथा सीरीया के पूर्वी ईसाई चर्च का भी थोड़ा बहुत प्रभाव था. ह्वेनसांग लिखते हैं कि इस्लाम के उदय के पहले तक इस पूरे इलाके के विभिन्न समुदायों के लोग एक-दूसरे के आस्थाओं के प्रति आश्चर्यजनक रूप से सहिष्णु थे. शासक व्यक्तिगत रूप से किसी मत को छोड़ कर कोई दूसरा मत भी स्वीकार करते थे और वे अपनी प्रजा को उनका अनुशरण करने के लिए प्रोत्साहित भी करते थे, परंतु वे अन्य मतावलम्बियों को भी उनकी रिवाजों का पालन करने की पूरी छूट देते थे.

ज्योतिष

यह सहिष्णु परंपरा भारत की है और यहाँ से ही पूरे यूरेशिया में फैली थी. यूरेशिया के इस इलाके में भारत के बाद दूसरा प्रमुख सांस्कृतिक प्रभाव सोगदियानों का रहा है. सोगदियान वास्तव में वर्तमान उज्बेकिस्तान के प्रसिद्ध शहर समरकंद के थे. उनका मूल और आगे ढूंढने पर ईरान तक पहुँचता है. ईरान मूलत: भारतीय संस्कृति का ही एक भाग रहा है. अधिकांशत: सोगदियान लोग जरथुस्त्र के मतानुयायी रहे हैं. जरथुस्त्र प्रकारांतर से वैदिक मत ही है. जेंदावेस्ता का मूल ऋग्वेद है, because यह आज किसी से भी छिपा नहीं है. उनके बारे में वर्णन करते हुए हानसेन लिखती हैं, ‘वे एक ईरानी भाषा सोदियान बोलते थे, और अधिकांश लोग प्राचीन ईरानी गुरु जरथुस्त्र की शिक्षाओं का पालन करती रही है जिसका कहना था कि सत्य सबसे महान गुण है. सिक्यांग में संरक्षण की अस्वाभाविक परिस्थितियों के कारण सोगादियानों और उनके मत के बारे में जानकारी उनके मूलस्थान की बजाय चीन में सुरक्षित रही.

ज्योतिष

इस प्रकार हम पाते हैं कि यूरेशिया के पूरे इलाके में भारतीय संस्कृति ही अपने विभिन्न रूपों में छाई हुई थी. यह संस्कृति परस्पर सहकार की संस्कृति थी और इस सहकार के कारण इस because पूरे इलाके में व्यापार फल-फूल सका था. यह स्थिति लगभग अ_ठारहवीं शताब्दी तक रही है.  अठारहवीं  शताब्दी तक पूरे यूरेशिया में हिंदू व्यापारियों के टोले बसे हुए थे.

ज्योतिष

आज के अफगानिस्तान से लेकर ईरान और रूस तक उन्हें शासकीय संरक्षण मिलता था. इस परस्पर सहकारवादी संस्कृति का लोप होते ही यूरेशिया के इलाके में अशांति हो becauseगई थी और उसके कारण व्यापार नष्ट हो गया था!  प्रारंभ में इस्लामी कट्टरपंथियों और कालांतर में कम्यूनिस्टों के उभार ने इन इलाकों के शानदार व्यापारिक इतिहास को समाप्त कर दिया था!

ज्योतिष

(मंजू काला मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखती हैं. इनका बचपन प्रकृति के आंगन में गुजरा. पिता और पति दोनों महकमा-ए-जंगलात से जुड़े होने के कारण,  पेड़—पौधों, पशु—पक्षियों में आपकी गहन रूची है. आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लेखन करती हैं. आप ओडिसी की नृतयांगना होने के साथ रेडियो-टेलीविजन because की वार्ताकार भी हैं. लोकगंगा पत्रिका की संयुक्त संपादक होने के साथ—साथ आप फूड ब्लागर, बर्ड लोरर, टी-टेलर, बच्चों की स्टोरी टेलर, ट्रेकर भी हैं. नेचर फोटोग्राफी में आपकी खासी दिलचस्‍पी और उस दायित्व को बखूबी निभा रही हैं. आपका लेखन मुख्‍यत: भारत की संस्कृति, कला, खान-पान, लोकगाथाओं, रिति-रिवाजों पर केंद्रित है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here