देहरादून. 20 अगस्त 2023 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ द्वारा बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.
(1) 21 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक प्रथम जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का योजना एलएनसीटी भोपाल मध्य प्रदेश में किया गया इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड बालक वर्ग टीम ने प्रतिभा किया प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
(2) सीनियर नेशनल बेसबॉल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नकोदर पंजाब में हुआ जिसमें उत्तराखंड पुरुष वर्ग की टीम ने तृतीया स्थान तथा महिला सॉफ्टबॉल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
(3) द्वितीय जूनियर नेशनल बेसबॉल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 2 जून से 5 जून 2023 एलएनसीटी भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बालक वर्ग प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया.
(4) फेडरेशन कप का आयोजन 4 अगस्त 6 अगस्त 2023 तक एलएनसीटी भोपाल में किया गया जिसमें उत्तराखंड पुरुष टीम ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
उत्तराखंड की ममता नेगी राष्ट्रीय अंपायर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया फेडरेशन कप में भारतीय टीम का चयन किया गया उत्तराखंड के सात खिलाड़ियों का चयन भारतीय बेसबॉल शिविर के लिए हुआ है 1.रघु दास 2. तुषार 3. चंदन शर्मा 4. सोनू धीमान 5. प्रिंस पाल 6. दक्ष काला 7. मयंक कटारिया चयनित सभी खिलाड़ी 21 अगस्त 2023 को भारतीय बेसबॉल शिविर के लिए रोहतक हरियाणा जाएंगे और 5 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक मेक्सिको में होने वाली विंटर इंटरनेशनल लीग में प्रतिभाग करेंगे! खिलाड़ियों के सम्मान समाहरों में स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई, समाजसेवी कविंद्र इस्टवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक मनोज इस्तवाल, उत्तराखंड बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीपीएस राणा, सचिव प्रीतम सिंह तोमर, सह सचिव नवजोत सिंह राणा, केशव कांत गैरोला, गौरव गुलेरी आदि उपस्थित थे!