उत्तरकाशी

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के शेरोन ने किया सीमान्त एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी का निरीक्षण

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के शेरोन ने किया सीमान्त एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी का निरीक्षण
  • हिमांतर ब्यूरो, उत्तरकाशी

एनसीसी देहरादून ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार शेरोन ने जोशियाड़ा स्थित 3 यू के बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण किया. जहाँ पर उत्तरकाशी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक धस्माना ने ग्रुप कमांडर को सीमान्त जनपद में एनसीसी द्वारा संचालित एनसीसी की गतिविधियों से अवगत कराया. बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश  मोर द्वारा कैडेट्स को दी जा रहीं विभिन्न ट्रेनिंग एवं ट्रेनिंग स्टाफ से अवगत कराया.

निरीक्षण के दूसरे दिन ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शेरोन राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में बटालियन  कैडेट्स मिलन कार्यक्रम में शामिल हुवे. जहाँ पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के सीनियर डिवीज़न के कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया की कैडेट्स एनसीसी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी छमताओं का बेहतर प्रदशन कर राष्ट्रीय सेवा में योगदान दें. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बटालियन के एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन लोकेन्द्र परमार द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में ए एन ओ लेफ्टिनेंट संजय कुमार, लेफ्टिनेंट गीतांजलि, थर्ड ऑफिसर युद्धवीर राणा, उपस्थित रहें. कार्यक्रम में ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार जीवन चंद, पी आई हवलदार शंकर नेगी, हवलदार मुकेश राम, सीनियर कैडेट्स, सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम कुमार, अंडर ऑफिसर देवेश, सार्जेन्ट सूरज चौहान, सार्जेन्ट शुभम सेमवाल सहित बटालियन का समस्त स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग किया.

Share this:
About Author

Himantar

हिमालय की धरोहर को समेटने का लघु प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *