उत्तराखंड : CM धामी की सुरक्षा में चूक, चलते हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे लापरवाह मंत्री और कार्यकर्ता…VIDEO

0
18

 

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बन्नु स्कूल स्थित कार्यक्रम में बड़ी अवस्थाओं होने पर बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर आज जैसे बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा,पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम मंत्री और विधायक के साथ सीधे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गया।

चूक इतनी बड़ी थी की हेलीकॉप्टर के पंखे (पंखुड़ी) बंद भी नही हुए थे कि मंत्री के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता वहां तक पहुंच गए। इसमें कहीं ना कहीं साफ तौर पर अनुशासित पार्टी कहलाए जाने वाली बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी अनुशासनहीनता देखने को मिली। क्या बीजेपी पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करेगी।

इस दौरान तमाम पुलिस फोर्स गेट के अंदर और बाहर तैनात रहे। एसएसपी एसपी सिटी ने खुद मोर्चा संभाला। स्तिथि को संभाला गया, लेकिन‌ कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि वो नही‌ माने और ना ही अनुशासन वाली पार्टी का अनुशासन दिखा ।‌ दिखा तो जोश में होश गंवाने जा नजारा।

वहीं, एसएसपी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। एसएसपी कार्यालय की ओर से कहा गया कि लंदन के सफल दौरे से लौटे मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के स्वागत के लिए आज बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के आदेश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here