
टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था हिमोत्थान को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 20 गांवों में अपने समग्र ग्रामीण विकास प्रयासों से 1,000 से अधिक परिवारों की आय बढ़ाने के लिए पुरस्कार मिला
परिवर्तनकर्ताओं के लिए एशिया के सबसे बड़े मंच ने टाटा ट्रस्ट की सहयोगी, देहरादून स्थित हिमोत्थान सोसाइटी को ग्रामीण विकास में उत्कृष्टता के लिए “डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड्स – 2025” से सम्मानित किया.
यह पुरस्कार 12वें भारत सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन – 2025 के दौरान प्रदान किया गया.
हिमोत्थान सोसाइटी को यह सम्मान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 20 गाँवों में अपने समग्र ग्रामीण विकास प्रयासों के लिए मिला है, जिससे 1,000 से अधिक परिवारों को सीधे लाभ हुआ है.
विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से, हिमोत्थान 1000 परिवारों की औसत वार्षिक आय 60,000 से 80,000 रुपये तक बढ़ा रहा है; साथ ही, प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाई गई है.
- हिमांतर ब्यूरो, नई दिल्ली
एचडीएफसी बैंक सीएसआर प्रायोजित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना (एचआरडीपी) के तहत तीन वर्षों से अधिक की अटूट प्रतिबद्धता के बाद, टाटा ट्रस्ट्स की एक सहयोगी संस्था, हिमोत्थान सोसाइटी को प्रतिष्ठित “डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड्स – 2025” से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार नई दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित 12वें भारत सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन – 2025, जो परिवर्तनकर्ताओं के लिए एशिया का सबसे बड़ा मंच है, के दौरान प्रदान किया गया.
सीएसआर बॉक्स द्वारा आयोजित यह पुरस्कार उन उत्कृष्ट पहलों और संगठनों को मान्यता देता है जिन्होंने सतत विकास प्रथाओं के माध्यम से जमीनी स्तर पर ठोस प्रभाव डाला है. हिमोत्थान सोसाइटी को यह सम्मान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के 20 गाँवों में अपने समग्र ग्रामीण विकास प्रयासों के लिए मिला है, जिससे 1,000 से अधिक परिवारों को सीधे लाभ हुआ है.
एचडीएफसी बैंक की सीएसआर प्रायोजित ‘समग्र ग्रामीण विकास परियोजना’ जनवरी 2021 से मार्च 2024 तक अल्मोड़ा जिले के 20 गाँवों में शुरू की गई. विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से, हिमोत्थान 1000 परिवारों की औसत वार्षिक आय 60,000 से 80,000 रुपये तक बढ़ा रहा है; साथ ही, प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाई गई है; ताकि मिशन को आगे बढ़ाया जा सके और परियोजना की बेहतर स्थिरता सुनिश्चित की जा सके.

यह परियोजना कौशल प्रशिक्षण और आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, शिक्षा सुधार पहल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संवर्धन सहित प्रमुख हस्तक्षेपों के माध्यम से व्यापक ग्रामीण परिवर्तन पर केंद्रित थी. ये प्रयास न केवल व्यक्तिगत परिवारों के उत्थान के लिए, बल्कि समावेशी विकास मॉडलों के माध्यम से आत्मनिर्भर ग्रामीण समुदायों के निर्माण के लिए भी डिज़ाइन किए गए थे.
पुरस्कार समारोह के दौरान, हिमोत्थान सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. विनोद कोठारी ने कृषि एवं कृषि-संबद्ध समन्वयक डॉ. आर.एस. कोश्यारी और मानव संसाधन विकास कार्यक्रम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि उपाध्याय के साथ यह पुरस्कार ग्रहण किया. टीम ने वित्तीय सहायता के लिए एचडीएफसी बैंक सीएसआर और इस सम्मान के लिए सीएसआर बॉक्स का हार्दिक आभार व्यक्त किया. यह पुरस्कार भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. एल. मुरगुरन द्वारा प्रदान किया गया.
“यह पुरस्कार हिमालयी क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों को मान्यता प्रदान करता है. यह हमें नई ऊर्जा के साथ समावेशी ग्रामीण विकास के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित करता है.” -डॉ. विनोद कोठारी
हिमोत्थान सोसाइटी
2007 में एक सोसाइटी के रूप में स्थापित, हिमोत्थान सोसाइटी (हिमोत्थान), टाटा ट्रस्ट्स का एक सहयोगी संगठन है, जिसका मुख्यालय देहरादून, उत्तराखंड में है. यह दो राज्यों (उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) और एक केंद्र शासित प्रदेश (लद्दाख) के 18 जिलों के 2,100 गाँवों के 1,34,500 से अधिक परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण पर्वतीय समुदायों के बीच काम करता है. हिमोत्थान कृषि, पशुधन, प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े स्थायी उद्यमों का आयोजन और विकास करके विकास कार्यक्रमों को क्रियान्वित करता है, और बेहतर शिक्षा, सुरक्षित जल, स्वच्छता और ऊर्जा तक पहुँच के लिए हस्तक्षेप करता है.