Home पर्यटन पंडित नेहरू में क्यों जागी थी ‘कण्वाश्रम’ को जानने की रुचि

पंडित नेहरू में क्यों जागी थी ‘कण्वाश्रम’ को जानने की रुचि

0
पंडित नेहरू में क्यों जागी थी ‘कण्वाश्रम’ को जानने की रुचि

कण्वाश्रम एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसका प्राचीन और समृद्ध इतिहास रहा है. महर्षि कण्व के काल में कण्वाश्रम शिक्षा का प्रमुख केंद्र हुआ करता था. because उस समय वहां दस हजार छात्र शिक्षा लेते थे. वैदिक काल में कण्वाश्रम शिक्षा और संस्कृति कर बड़ा गढ़ था.

स्वरोजगार

  • विजय भट्ट

भारत की आजादी के बाद वर्ष 1955 में रूस दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जब रूस में महर्षि कण्व ऋषि की तपस्थली because और चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम के बारे में सुना तो उनको इस ऐतिहासिक स्थल को जानने की जिज्ञासा हुई.

स्वरोजगार

हुआ यूं कि प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू1955 में रूस यात्रा पर गए थे. उस दौरान उनके स्वागत में रूसी कलाकारों ने महाकवि कालिदास रचित ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. जिससे उन्हें भी इस ऐतिहासिक स्थल के जानने की जिज्ञासा हुई. वापस भारत लौटते ही पं. नेहरू ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन because मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद को कण्वाश्रम की खोज का दायित्व सौंपा. 1956 में प्रधानमंत्री पं. नेहरू और उप्र के मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद के निर्देश पर तत्कालीन वन मंत्री जगमोहन सिंह नेगी कोटद्वार पहुंचे और कण्वाश्रम में राजा भरत का स्मारक बनाया, जो आज भी मौजूद है.

स्वरोजगार

बसंत पंचमी पर हर साल कण्वाश्रम में तीन दिन के मेले का आयोजन होता है. इस दौरान कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री कार्यक्रम में जाकर कई घोषणाएं because कर चुके हैं. वर्ष 2018 में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की घोषणा की थी.

स्वरोजगार

जगमोहन सिंह नेगी मूल रूप से कोटद्वार के थे, जो अभिभाजित उत्तर प्रदेश में वन मंत्री थे. 1954 से 1960 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे डा. सम्पूर्णानंद और तत्कालीन वन मंत्री जगमोहन सिंह नेगी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार को भेजी, और प्रधानमंत्री को बताया because कि यूपी के कोटद्वार क्षेत्र में मालनी नदी के तट पर कण्वाश्रम है. लेकिन 1956 में लगाया गया शिलापट आज भी वहीं मौजूद है. लेकिन उसके बाद उत्तराखंड का गठन हुआ. कई सरकारें आई और गई लेकिन कण्वाश्रम आज भी उपेक्षित है. बसंत पंचमी पर हर साल कण्वाश्रम में तीन दिन के मेले का आयोजन होता है. इस दौरान कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री कार्यक्रम में जाकर कई घोषणाएं कर चुके हैं. वर्ष 2018 में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की घोषणा की थी.

स्वरोजगार

हाल में ही कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार किया गया है. लेकिन भारत का नाम देव स्थल आज भी अपने ऐतिहासिक वैभव को संजो नहीं पा रहा है. कण्वाश्रम एक ऐतिहासिक because स्थल है, जिसका प्राचीन और समृद्ध इतिहास रहा है. महर्षि कण्व के काल में कण्वाश्रम शिक्षा का प्रमुख केंद्र हुआ करता था. उस समय वहां दस हजार छात्र शिक्षा लेते थे. वैदिक काल में कण्वाश्रम शिक्षा और संस्कृति कर बड़ा गढ़ था. आज भी वहां पर एक संस्कृत महाविद्यालय संचालित होता है. लेकिन जिसमें छात्र संख्या बहुत कम है. कण्वाश्रम के पास ही कुछ साल पहले बड़ी मात्रा में बेसकीमती मूर्तियां बारिश के दौरान लोगों को मिली थी. कण्वाश्रम के विकास के लिए कई योजनाएं बनी, लेकिन कण्वाश्रम में पसरा अंधेरा राजनैतिक गलियारों तक ही सिमट कर रह गया.

स्वरोजगार

आजादी के बाद कण्वाश्रम की खोज तो हुई पर विकास के नाम पर केवल कोरी घोषणाएं. मालन नदी के तट पर बसे कण्वाश्रम जो प्राचीन काल में शिक्षा और समृद्धि का प्रतीक था because आज अपनी पहचान का मोहताज बना हुआ है. कण्वाश्रम में पर्यटन और तीर्थाटन की असीम समभावानाएं है, लेकिन जरूरत है तो केवल पहल करने की. कुछ साल पहले बारिश में क्षेत्र में प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के कई अवशेष भी मिले. जिसमें कई बेसकीमती मूर्तियां थी, लिए आज वह भी गायब हैं.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here