
हिमांतर ब्यूरो, उत्तरकाशी
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) द्वारा विज्ञान के लोकव्यापीकरण की दिशा में आयोजित ‘सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव’ के राज्यस्तरीय आयोजन में भाग लेने के लिए उत्तरकाशी जिले के 40 बाल वैज्ञानिकों की टीम आज गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुई.
राज्यस्तरीय महोत्सव का आयोजन 15-16 अक्टूबर को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग) में किया जा रहा है. इसमें उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
उत्तरकाशी जनपद स्तर पर हाल ही में पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज, सुमन सभागार में हुए चयन आयोजन से राज्यस्तर के लिए 40 बाल वैज्ञानिक चुने गए थे. ये प्रतिभागी गुप्तकाशी में विज्ञान मॉडल, विज्ञान नाटक, विज्ञान क्विज, विज्ञान कविता और साइंस पोएम जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे.
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के रूप में सीमांत क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना बताया गया है. जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. उन्होंने कहा कि “यह आयोजन सीमांत जनपदों के विद्यार्थियों को विज्ञान के व्यावहारिक आयामों से जोड़ने का एक अनूठा अवसर है.”
बाल वैज्ञानिकों को राज्यस्तरीय प्रतिभाग के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत (भटवाड़ी), गबर सिंह नेगी (चिन्यालीसौड़), पंकज शर्मा (मौरी), और प्राचार्य डायट बड़कोट संजीव जोशी ने शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलवंत असवाल, तथा ब्लॉक समन्वयक जगत चौहान (भटवाड़ी), गीतांजलि जोशी (डुंडा), विजय राम (चिन्यालीसौड़), जनक सिंह रावत (नौगांव) और विजय राणा (मौरी) उपस्थित रहे.
टीम में जिला समन्वयक व प्रभारी लोकेन्द्र सिंह परमार के साथ गाइड टीचर प्रकाश भंडारी, डॉ. शम्भू नौटियाल, सुरक्षा रावत, गंभीर राणा, कल्पना असवाल और पूनम रावत प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे.