कल एक घंटे का कार्यबहिष्कार करेंगे शिक्षक, लेंगे ये शपथ

0
4

रामनगर: राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 35 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के हजारों शिक्षक दोपहर 12 से 1 बजे तक 1 घंटे का कार्य वहिष्कार करेंगे। कार्य बहिष्कार करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के हजारों सदस्य मतदान में प्रतिभाग न करने की शपथ भी लेंगे।

यह जानकारी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने देहरादून को रवाना होने से पहले दी।मठपाल ने कहा देहरादून में संगठन के ब्लाक से प्रांत तक के पदाधिकारी शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी करेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत जी के साथ संगठन की कई दौर की वार्ताओं के पश्चात अनेक मुद्दों पर दो माह पूर्व लिखित सहमति बनी परंतु जब उन मुद्दों पर आदेश निकालने की बारी आई तो विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं जिसके चलते संगठन मजबूर होकर पिछले डेढ़ माह से आंदोलनरत हैं।

आंदोलन के क्रम में 26 सितम्बर को विद्यालयों में काली पट्टी बांधने, 8 अक्तूबर को देहरादून में रैली व 16 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और 26 अक्तूबर को दोनों मंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन और 30 अक्तूबर को देहरादून निदेशालय पर धरना कर चुका है।

प्रमुख मांगें

  • सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करो।
  • प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने।
  • 5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित करने, पुरानी पेंशन बहाल करने।
  • सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने।स्थानांतरण की पारस्परिक और अंतर मंडलीय पूरी सूची तत्काल जारी करने जैसी मांगें प्रमुख हैं।

तालाबंदी के पश्चात भी यदि शिक्षक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो प्रांतीय कार्यकारिणी आंदोलन को और भी उग्र करने को मजबूर होगी। रामनगर से ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार, मंत्री अनिल कदाकोटी, कोटाबाग से अध्यक्ष खीमसिंह रजवार, मंत्री हेमलता जोशी के नेतृत्व में शिक्षक शामिल होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here